जहरीली वस्तु के सेवन से बीती रात नालागढ़ के एक युवक की मौत

जहरीली वस्तु के सेवन से बीती रात नालागढ़ के एक युवक की मौत

जहरीली वस्तु के सेवन से बीती रात नालागढ़ के एक युवक की मौत

जहरीली वस्तु के सेवन से बीती रात नालागढ़ के एक युवक की मौत

 जहर खाने का पता चलने पर इसी युवती ने हलका पटवारी के खिलाफ थाना नालागढ़ में उससे मारपीट और दुष्कर्म करने का केस भी दर्ज करा दिया। 

डेराबस्सी:  डेराबस्सी जहरीली वस्तु के सेवन से बीती रात एक युवक की मौत हो गई। युवक जिस की उम्र 29 वर्ष की है। नालागढ़ जिला सोलन का यह युवक बतौर पटवारी कार्यरत है। मृतक ने तीन पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है जिस में उस ने अपनी मौत के लिए अपनी जानकार एक युवती पर उस को तंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि जहर खाने का पता चलने पर इसी युवती ने हलका पटवारी के खिलाफ थाना नालागढ़ में उससे मारपीट और दुष्कर्म करने का केस भी दर्ज करा दिया। अगले दिन युवक की मौत के बाद उसके भाई के बयान पर डेराबस्सी पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कराने वाली युवती के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में आईपीसी 306 के तहत मामला दर्ज किया है। 
जानकारी मुताबिक मृतक की शिनाख्त दिनेश कुमार पुत्र सुच्चा राम वासी गांव अभिपुर पुलिस थाना नालागढ़ जिला सोलन के तौर पर हुई है पुलिस को दिए बयान में मृतक के बड़े भाई राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसका भाई बद्दी नालागढ़ में हल्का पटवारी कार्यरत था। उसकी करीब डेढ़ महीने पहले एक लड़की से सगाई हो गई दिनेश के संपर्क में रही  युवती दिनेश के साथ कार में डेरा बस्सी की ओर किसी काम से आए थे जहां दोनों की आपस में तकरार हो गई इस बीच दिनेश ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया उसकी तबीयत बिगड़ने पर युवती उसे सिविल अस्पताल के पास गाड़ी में छोड़ फरार हो गई और जाते हुए उसका फोन भी तोड़ दिया। पता चलने पर दिनेश के जानकारों ने उसे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया जहां रात करीब 1:00 बजे दिनेश ने दम तोड़ दिया।  सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया की युवक के पास से 3 पेज का हाथ लिखित सुसाइड नोट भी हाथ लगा है जिसकी लिखाई अस्पष्ट होने के कारण माहिरो से मदद ली जाएगी जिस युवती के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उसी ने डेराबस्सी से नालागढ़ पहुंचकर दोपहर बाद दिनेश कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का केस भी दर्ज कराया है रविवार को पुलिस ने युवती के खिलाफ आईपीसी 306 के तहत मामला दर्ज करके शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया ।