मोहाली में सनसनी: चंडीगढ़ नंबर की क्रेटा गाड़ी में युवक की लाश मिली, सिर में लगी है गोली, जन्मदिन मनाने के बाद घर से निकला था
A Youth Dead Body Found in Creta Car in Mohali
Mohali News : पंजाब से इन दिनों अच्छी खबरें तो कम ही आ रहीं हैं, बुरी खबरें ज्यादा सुनने को मिल रहीं हैं| अब तो आयेदिन पंजाब में अलग-अलग जगहों पर कोई न कोई गोलीबारी में मौत के घाट उतर रहा है| वहीं, अब खबर मोहाली से सामने आई है| जहां एक युवक की उसकी क्रेटा गाड़ी में लाश बरामद की गई है| युवक के सिर पर गोली लगी है|
इधर युवक की लाश मिलने से जहां इलाके में सनसनीभरा माहौल पैदा हो गया है तो वहीं इस घटना के सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का पूरा जायजा लेते हुए युवक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| घटना में पुलिस की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई जारी है| बतादें कि, सेक्टर 11 SHO गगनदीप और DSP सुरजीत विर्क अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे| इसी के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी| जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं|
सेक्टर 67 की घटना....
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मोहाली के सेक्टर 67 स्थित जलवायु विहार सोसायटी के नजदीक की है| मृत युवक की पहचान करन (उम्र लगभग 25 साल) निवासी जलवायु विहार सोसायटी के रूप में हुई है| कारण की लाश उसकी चंडीगढ़ नंबर की क्रेटा गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर मिली| करन के सिर में दाईं ओर गोली लगी पाई गई| शुरुवात में तो इसे हत्या का मामला माना जा रहा था लेकिन घटना की तस्वीर को देखते हुए आत्महत्या की बात कही जा रही है| मृत करन के पास से एक पिस्टल भी मिली है जो कि उसने हाथ में पकड़ रखी थी| पिस्टल के साथ एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है| पुलिस ने पिस्टल और जिन्दा कारतूस को अपने कब्जे में लिया है|
बीते कल जन्मदिन मनाया .....
बताते हैं कि, बीते कल मृत करन ने अपना जन्मदिन मनाया था| परिवारों वालों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद करन घर वालों को जलवायु विहार सोसायटी छोड़कर खुद बाहर पार्टी करने की बात कहकर निकल गया| वहीं जब करन रात में काफी देर तक नहीं लौटा तो करन की मां ने उसे फ़ोन किया तो इसपर करन का कहना था कि वह अब रात में नहीं आएगा सुबह आएगा| लेकिन किसे क्या पता था कि सुबह तो करन की लाश ही घर आएगी| बुधवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर करन की लाश उसकी क्रेटा गाड़ी में देखी गई| जिसकी सूचना जब घरवालों को मिली तो मातम पसर गया|
पहले लोन का काम करता था....
जानकारी के अनुसार, मृतक करन पहले लोन का करता था लेकिन बाद में वह इस काम से हट गया था और अपने पिता के साथ सेल-परचेज का काम करने लगा था| बरहाल, करन के साथ क्या हुआ या उसने आत्महत्या की तो क्यों की? इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ और पुलिस की छानबीन में सब साफ़ हो पायेगा|
रिपोर्ट - सागर पाहवा