चंडीगढ़ में फिर मिली एक डेड बॉडी: जहां कल मिली थी युवती की लाश, आज वहीं मृत मिला युवक, देखें पूरी घटना क्या है?
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ में फिर मिली एक डेड बॉडी: जहां कल मिली थी युवती की लाश, आज वहीं मृत मिला युवक, देखें पूरी घटना क्या है?

A Youth Dead Body Found in Chandigarh

A Youth Dead Body Found in Chandigarh

Chandigarh News : चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह फिर से एक डेड बॉडी मिली है| यह डेड बॉडी एक युवक की है| जिसे थाना सारंगपुर एरिया में धनास गांव के नजदीक से निकलने वाली पटियाला की राव नदी के किनारे से बरामद किया गया है| मौके पर पहुंची सारंगपुर पुलिस ने युवक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है| युवक की पहचान गौरव निवासी पंजाब के रूप में हुई है| मृतक गौरव का शव पानी में पड़े रहने के कारण बुरी तरह फूला हुआ है|

यह वही गौरव जो गाड़ी के साथ नदी में बह गया था ...

बताया जाता है कि, यह युवक गौरव वही टैक्सी चालक है जो बीते बुधवार की सुबह नयागांव इलाके के टांडा गांव के नजदीक पटियाला की राव नदी में अपनी गाड़ी के साथ बह गया था| उस समय पुलिस ने टैक्सी को तो बरामद कर लिया था लेकिन काफी देर तक सर्च आपरेशन के बावजूद गौरव नहीं मिल पाया था| फिलहाल, अब उसकी डेड बॉडी बरामद हुई है|

टैक्सी में अकेला गौरव नहीं तीन लोग थे ... कल यहीं से मिली थी युवती की डेड बॉडी

वहीं गौरव के साथ टैक्सी में दो लोग (एक युवती) और मौजूद थे| जिनका भी सर्च आपरेशन के दौरान कुछ पता नहीं चला था| लेकिन बीते वीरवार की सुबह अचानक एक युवती की डेड बॉडी को धनास में इसी जगह से बरामद किया गया था| राहगीरों ने डेड बॉडी देखते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी थी| जिसके बाद सारंगपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी और युवती की डेड बॉडी को सरकारी अस्पताल में पहचान के लिए रखवा दिया|

वहीं, जब युवती की पहचान हुई तो यह युवती भी वही युवती निकली जो टैक्सी के साथ पटियाला की  राव नदी में बह गई थी| युवती की पहचान पूजा निवासी पिंजौर पंचकूला के रूप में हुई थी| युवती पूजा के साथ जब यह हादसा हुआ तो वह पिंजौर ही जा रही थी|

तीसरा युवक कहां?

बरहाल, टैक्सी के साथ पटियाला की राव नदी में जो तीन लोग बहे बताये जा रहे थे उनमें से दो लोग तो मिल गए हैं| जोकि मृत हैं| लेकिन एक अन्य जो तीसरा शख्स वो कहां पर है? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है| अंदेशा जताया जा रहा है कि वो भी यहीं कहीं मिलेगा| जल्द ही उस शख्स की बरामदगी होगी|

रिपोर्ट -रंजीत शम्मी