UP: गदर-2 फिल्म देखने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

UP: गदर-2 फिल्म देखने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

Went to see Gadar-2, got murdered

Went to see Gadar-2, got murdered

Went to see Gadar-2, got murdered: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सन्नी देओल की फिल्म गदर 2 देखने गये एक युवक का सड़क किनारे शव दिखने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. मामला कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. पुलिस के मुताबिक साहिल की बेरहमी से हत्या की गई है. उसके सिर पर गहरी चोटें हैं.

परिजनों को जैसे ही पता चला घर में मातम पसर गया. परिजनों ने पूरे मामले में दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा है वह जिस दोस्त के साथ घर से जाने की बात कह कर निकला था, उसका मोबाइल अब स्विच्ड ऑफ है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर करवाई शुरू कर दी है.

15 अगस्त को देखने गये थे गदर 2 (Went to see Gadar 2 on 15th August)

मृतक साहिल गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर इलाके में किराए के मकान में रहता था. उसके साथ उसकी पत्नी मोहिनी और उसका बच्चा भी रहता था. मृतक साहिल की पत्नी के मुताबिक 15 अगस्त को उसके पति अपने दोस्तों के साथ गदर 2 फिल्म देखने के लिए घर से निकले थे, मगर देर शाम तक जब घर नहीं लौटे तो उन्होंने पति के मोबाइल पर फोन किया तो साहिल का मोबाइल बंद था.

16 अगस्त को मिला साहिल का शव (Sahil's body was found on 16 August)

पत्नी मोहिनी के मुताबिक कल होकर उसे पुलिस से जानकारी मिली कि उसके पति का शव बनपुरवा स्थित सड़क पर पड़ा हुआ था. पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने साहिल के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में अंकिता शर्मा (एडीसीपी दक्षिण, कानपुर) ने बताया है कि वारदात की जांच पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है.

परिजनों का कहना है कि साहिल के पास मोटरसाइकिल थी और मोबाइल भी-जो कि नहीं मिले. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और इंसाफ की मांग की है.

यह पढ़ें:

भगवान शिव को खुश करने के लिए काट ली खुद की गर्दन, फिर युवक का हुआ ये हाल...

बदायूं में सनसनीखेज वारदात: कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी और आठ माह की बेटी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

शादी से पहले ही होने वाली दुल्हन को भगा ले गया मंगेतर, अक्टूबर में होनी थी मैरिज