पुरानी रंजिश में युवक का कत्ल, तीन आरोपियों की हुई पहचान

पुरानी रंजिश में युवक का कत्ल, तीन आरोपियों की हुई पहचान

Young Man was Murdered due to Old Enmity

Young Man was Murdered due to Old Enmity

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Young Man was Murdered due to Old Enmity: से
क्टर 21 में आम के बाग के नजदीक एक 26 साल के युवक की कुछ लोगों पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोद कर हत्या कर दी। मृतक आकाश के सिर पर रॉड या किसी भारी चीज से वार किया गया। उसकी छाती और हाथ पर भी चाकुओं के कई निशान थे। पूरा शरीर खून से सना हुआ था।

मृतक आकाश उर्फ कबूतर अपने भाई को जल्द लौटने की बात कहकर शाम 7 बजे ढकेली घर से निकला था। हत्या के समय हत्यारों ने उसके दोस्त अंकित पर भी हमला कर उसे जख्मी कर दिया। वीरवार रात करीब डेढ़ बजे किसी राहगीर ने खून से लथपथ शव देख पुलिस को सूचना दी। आकाश फाइल इसके बाद सेक्टर-5 थाना पुलिस और फरिसिक टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुक्रवार को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हत्या के मामले में राजवीर उर्फ ब्लैकिया और मोहित उर्फ मुंसी निवासी सेक्टर-12 ए गांव रैली और पंकज निवासी सेक्टर-10 पर हत्या का केस दर्ज किया है। 

Young Man was Murdered due to Old Enmity

तीन साल पहले आकाश की शादी हुई थी। उसकी एक दो साल की बच्ची और पत्नी है। आकाश अपनी जीविका चलाने के लिए घरों में कांच के ग्लास और खिड़की लगाने का काम करता था। उसकी हत्या की सूचना के बाद पत्नी अंजली का बुरा हाल है। मां को जब से सूचना मिली है कि उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वह बेसुध है।

देररात दोस्त ने फोन पर बताए हमलावरों के नाम

परिवार में भाई सूरज के मुताबिक आकाश वीरवार शाम करीब 8 बजे अपने दोस्त अंकित उर्फ बिल्ला के साथ घर से निकला था। जब घर नहीं लौटा तो मां ने देर रात उसे फोन किया। आकाश ने बताया कि वह अंकित के साथ है और जल्द घर लौट आएगा। जब अंकित रात 12 बजे तक घर नहीं लौटा तो उसकी मां को फिक्र होने लगी। उसने रात करीब एक बजे दोबारा आकाश को फोन किया। इस बार आकाश का फोन अंकित ने उठाया तो पता चला कि मुंशी, ब्लेकिया और अन्य ने उन पर हथियारों से हमला किया है। पिता चन्दर शेखर और सूरज मौके पर पहुंचे तब आकाश का शव लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा था। 

यह थी पुरानी रंजिश

मृतक के भाई सूरज ने बताया कि पिछले साल 2024 में छठ पूजा के दौरान कुछ युवकों ने उसके सबसे छोटे भाई दीपक से मोबाइल छीनने की कोशिश की थी। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि इसी रंजिश में उसके छोटे भाई आकाश की हत्या की गई है।