आपसी रंजिश में इंदिरा कॉलोनी में युवक को हमलावरों से हथियारों से काट डाला
Hacked to Death with Weapons
अर्थ प्रकाश संवाददाता: पंचकूला, 25 दिसम्बर: Hacked to Death with Weapons: आपसी रंजिश में इंदिरा कॉलोनी में हमलावरों ने एक युवक पर हथियारों से हमला(assault with weapons) कर हत्या कर दी है। 23 साल का मुकेश मंडी में काम करता था। मृतक के दोस्त ऋषभ के ब्यान लेकर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी(Police is looking for the attackers) है। ऋषभ ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह मुकेश के साथ उसके घर की ओर जा रहा था। कॉलोनी के पास जब वे पहुंचे तब 10-12 लड़कों ने उस पर गन्दासों व चाकुओं से हमला कर दिया। ज्यादा खून बहने की वजह से मुकेश की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने मुकेश को जब अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सेक्टर 14 थाना प्रभारी कर्मबीर ने स्टेटमेंट पर मुकेश की हत्या में शामिल हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कई जगहों पर छापेमारी जारी रखे हुए है।
यह पढ़ें: