A young man was dancing to the tune of DJ at a friend's wedding, fell down and died
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

दोस्त की शादी में डीजे की धुन पर नाच रहा था युवक, नीचे गिरा और निकल गए प्राण

A young man was dancing to the tune of DJ at a friend's wedding, fell down and died

A young man was dancing to the tune of DJ at a friend's wedding, fell down and died

सिरमौर:मौत ना जाने कब और कैसे आ जाए ये कोई नहीं जानता। सिरमौर जिला के आंज भोज की अम्बोया पंचायत के चिलोई गांव में एक युवक की नाचते- नाचते मौत हो गई। यह युवक दोस्त की शादी में बारात में आया था। पांवटा साहिब के भेड़ो वाला से आई बारात में शिमंत पुत्र राम शरण निवासी मंडी आया हुआ था। बारात जब लड़की के घर पहुंती तो रस्मों के बीच दूल्हे के दोस्त डीजे पर डांस कर रहे थे।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यहां जैसे ही युवक डीजे पर नाचने लगा तो नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथियों ने शिमंत को जगाने और होश में लाने के कई प्रयास किए लेकिन सभी असफल रहे, जिसके बाद शाम को उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया है, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया‌। मौत कारण हार्टअटैकउधर, वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि कल शाम एक 28 वर्षीय युवक को अस्पताल लाया गया था, जब उसे यहां लाये तब तक उसकी मौत हो गईथी। मौत का असला कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भी बताया जा रहा है।

उधर, वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि कल शाम एक 28 वर्षीय युवक को अस्पताल लाया गया था, जब उसे यहां लाये तब तक उसकी मौत हो गईथी। मौत का असला कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।