दोस्त की शादी में डीजे की धुन पर नाच रहा था युवक, नीचे गिरा और निकल गए प्राण
- By Arun --
- Wednesday, 17 May, 2023
A young man was dancing to the tune of DJ at a friend's wedding, fell down and died
सिरमौर:मौत ना जाने कब और कैसे आ जाए ये कोई नहीं जानता। सिरमौर जिला के आंज भोज की अम्बोया पंचायत के चिलोई गांव में एक युवक की नाचते- नाचते मौत हो गई। यह युवक दोस्त की शादी में बारात में आया था। पांवटा साहिब के भेड़ो वाला से आई बारात में शिमंत पुत्र राम शरण निवासी मंडी आया हुआ था। बारात जब लड़की के घर पहुंती तो रस्मों के बीच दूल्हे के दोस्त डीजे पर डांस कर रहे थे।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यहां जैसे ही युवक डीजे पर नाचने लगा तो नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथियों ने शिमंत को जगाने और होश में लाने के कई प्रयास किए लेकिन सभी असफल रहे, जिसके बाद शाम को उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया है, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत कारण हार्टअटैकउधर, वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि कल शाम एक 28 वर्षीय युवक को अस्पताल लाया गया था, जब उसे यहां लाये तब तक उसकी मौत हो गईथी। मौत का असला कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भी बताया जा रहा है।
उधर, वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि कल शाम एक 28 वर्षीय युवक को अस्पताल लाया गया था, जब उसे यहां लाये तब तक उसकी मौत हो गईथी। मौत का असला कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।