दिल्ली से आगरा जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

दिल्ली से आगरा जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

Young Man Died after Falling from a Train

Young Man Died after Falling from a Train

मृतक युवक की नहीं हो सकी है पहचान, शव पलवल के सरकारी अस्पताल में रखवाया

एक अन्य हादसे में देवली गांव के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Young Man Died after Falling from a Train: पलवल असावटी रेलवे स्टेशन के बीच अलग अलग स्थानों पर ट्रेन से दो युवकों की मौत हो गई। इनमें एक की मौत रेलवे लाइन पार करते वक्त हुई, जबकि दूसरे युवक की मौत का किसी एक्सप्रेस ट्रेन के गिरकर हुई। मृतकों में एक की पहचान देवली गांव के युवक के रूप में हुई है, जबकि ट्रेन से गिरे  दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव पोस्टमार्टम एवं पहचान के लिए पलवल के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है।

असावटी जीआरपी चौकी इंचार्ज एवं जांच अधिकारी नवल सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि देवली गांव के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वे टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान देवली गांव निवासी तिलक राज के रूप में हुई। उन्होंने शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था तथा वह घर से ट्रैक पार कर खेतों पर जा रहा था। जहां ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

दिल्ली से आगरा जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

दूसरी दुर्घटना पलवल-असावटी के बीच पटाखा गोदाम के समीप में हुई, जिसमें करीब 30 वर्षीय युवक की किसी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा रात 12 बजे के बाद का है। रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब पांच बजे इसकी सूचना असावटी चौकी इंचार्ज नवल सिंह को दी। सुबह होने पर इंचार्ज अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव अप मेन लाइन व डाउन लाइन के बीच में पडा हुआ था। मृतक ने  जैकेट और लोअर पहना हुआ है। उसकी जेब से एक रेलवे का नई दिल्ली से आगरा तक का टिकट भी मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी एक्सप्रेस के साधारण डिब्बे से आगरा जा रहा था। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जीआरपी आगरा व मथुरा को भेजी सूचना

चौकी इंचार्ज नवल सिंह ने मृतक युवक की शिनाख्त न होने पर शव को पहचान के लिए पलवल के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। इसकी सूचना मथुरा व आगरा राजकीय रेलवे पुलिस को फोन पर दे दी गई है, ताकि उसकी शिनाख्त की जा सके। मृतक के पास न तो कोई मोबाइल मिला है और न ही कोई पहचान पत्र। पहनावे को देखकर लगता है कि वह किसी अच्छे घराने से संबंध रखता होगा। फरीदाबाद जीआरपी थानाध्यक्ष राजपाल के नेतृत्व में असावटी चौकी इंचार्ज नवल सिंह व अन्य टीम मृतक की शिनाख्त में जुटी है।