Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के बयान से सदमे में आया युवक; कोर्ट में कहा- मुकदमा चलाओ, दूध से भरी बाल्‍टी हाथ से गिर गई
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

राहुल गांधी के बयान से सदमे में आया युवक; कोर्ट में कहा- मुकदमा चलाओ, बोला- इतना सदमा लगा कि दूध से भरी बाल्‍टी हाथ से गिर गई

A Young Man Shocked By Rahul Gandhi Statement His Milk Spiled From Bucket

A Young Man Shocked By Rahul Gandhi Statement His Milk Spiled From Bucket

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर में एक युवक ने राहुल गांधी के खिलाफ़ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। युवक का आरोप है कि, उसे राहुल गांधी के बयान से सदमा लगा। जिसके चलते उसके हाथ से दूध की बाल्टी छूट गई। जिससे 5 लीटर दूध नीचे गिर गया। जिस वजह से उसे काफी नुकसान हुआ।

जानकारी के अनुसार, युवक का नाम मुकेश चौधरी बताया जा रहा है। वह रोसरा के सोनूपुर गांव के रहने वाला है। मुकेश ने कोर्ट को बताया है कि, उसे राहुल गांधी के भारत राज्य के खिलाफ लड़ाई वाले बयान से सदमा लगा। वह इतने सदमे में आ गया कि उस दौरान दूध से भरी बाल्‍टी उसके हाथ से नीचे गिर गई। उसमें रखा 5 लीटर दूध जमीन पर फैल गया। दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर थी। उसे कुल 250 रुपये का नुकसान हुआ है।

मुकेश ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस सांसद देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे हैं। फिलहाल, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि कोर्ट ने याचिका स्वीकार की है या नहीं। वहीं यह पूरा विचित्र मामला चर्चा में बना हुआ है।

15 जनवरी को राहुल ने दिया था बयान

15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, जिस पर विवाद छिड़ गया। उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई भाजपा और आरएसएस जैसे संगठनों से ही नहीं, बल्कि भारतीय राज्य यानी इंडियन स्टेट से भी है। बीजेपी और आरएसएस ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है। इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ असम में भी एफआईआर दर्ज हुई है।

 



Loading...