गली में खेल रही 2 साल की बच्ची को ले भागा युवक

गली में खेल रही 2 साल की बच्ची को ले भागा युवक

young man ran away with a 2-year-old girl

young man ran away with a 2-year-old girl

पड़ोसी पर बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज

जींद। young man ran away with a 2-year-old girl: स्थानीय रोहतक रोड स्थित नई बस्ती से एक व्यक्ति बस्ती की 23 महीने की बच्ची को अपहरण करके ले गया। बाद में लोगों ने उस बच्ची को छुड़वा लिया। थाना शहर जींद पुलिस ने बच्ची के अपहरण के मामले में बस्ती के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

नई बस्ती में रहने वाले रुई सप्लाई का काम करने वाले विकास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार को वह बाजार में व्यापारियों से आर्डर लेने गया हुआ था। घर पर मेरी पत्नी व लड़की भविया उम्र करीब 23 माह थी। दोपहर में उसकी लड़की घर के बाहर गली में खेल रही थी और थोड़ी सी दूरी पर पत्नी धूप में बैठी थी। उसी समय कमल जो पड़ोस में रहता है घर से बाहर आया और अचानक उसकी लड़की को बदनियत से दुराचार या बेच देने  के इरादा से उठाकर भाग लिया। उसकी पत्नी ने एकदम शोर मचाया और चिलाती हुई बच्ची को छुड़ाने कमल के पीछे भागी।सामने से उसी वक्त बिमला तथा कमला बाजार से आ रही थी। उन्होंने भी शोर मचाया कि बच्ची को क्यों उठाकर भाग रहा है? सामने से आती औरतों को देख कमल कुछ हिचका इतने में उसकी पत्नी ने कमल से अपनी बच्ची को छीना। बड़ी मुश्किल से कमल ने लड़की को छोड़ा ओर छोड़कर सड़क की तरफ भाग गया। पुलिस ने विकास की शिकायत पर कमल के खिलाफ बच्ची के अपहरण का मामला बीएनएस की धारा 97 के अंतर्गत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।