लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

Liveinpartner Murder In Lucknow

Liveinpartner Murder In Lucknow

Liveinpartner Murder In Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow News) में एक बेहद खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. यहां बीबीडी इलाके में रहने वाले एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ही लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या (Live-In Partner) कर डाली. आरोपी ने महिला के सिर पर सिलबट्टे से वार किए हैं, जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिर आरोपी वहां से भाग गया. लेकिन जल्द ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

घटना बीबीडी इलाके के नेवाजपुरवा इलाके की है. सीतापुर सिधौली की रहने वाली 42 वर्षीय अंजलि वाल्मीकि बाराबंकी स्थित एक हॉस्पिटल में सफाई कर्मी थी. करीब आठ साल पहले पति संजय वाल्मीकि से अलग होने के बाद वह नेवाजपुरवा में किराए के मकान में रहने लगी. इस बीच अंजलि का एक ऑटो ड्राइवर देवा से अफेयर चला. फिर वो भी उसी के साथ इसी घर में रहने लगा.

दोनों में हुआ था विवाद

मंगलवार शाम करीब 7 बजे दोनों घर में थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे. इस दौरान देवा ने सिलबट्टे से अंजलि पर वार कर दिया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वो गिर पड़ी. उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी उससे पहले ही वहां से फरार हो चुका था.

खून से लथपथ हालत में पड़ी थी अंजलि

इंस्पेक्टर बीबीडी ने बताया कि किराए के मकान में एक और परिवार रहता है. मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. एसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अंजलि के पांच बच्चे हैं. कुछ वक्त पहले ही उसने बेटियों की शादी की थी. वारदात के वक्त घर में अंजलि और देवा ही थे. उनके लड़ने-झगड़ने की आवाजें भी रही थीं. बाद में जब अंजलि की चीख सुनाई दी तो पड़ोसी दौड़कर वहां पहुंचे. देखा कि अंजलि खून से लथपथ हालत में पड़ी है. देवा तुरंत वहां से फरार हो गया. पड़ोसियों ने ही अंजलि को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसकी मौत हो गई. फिलहाल आरोपी को बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे आज यानि गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.