UP में BJP विधायक के सरकारी फ्लैट में युवक ने फांसी लगाई, मीडिया सेल में काम करता था मृतक

UP में BJP विधायक के सरकारी फ्लैट में युवक ने फांसी लगाई, मीडिया सेल में काम करता था मृतक

Young Man Hanged Himself

Young Man Hanged Himself

Young Man Hanged Himself: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला के हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक का नाम श्रेष्ठ त्रिपाठी है और उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. श्रेष्ठ त्रिपाठी विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल का काम देखता था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक ने क्यों आत्महत्या की, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह के बारे में पता चलेगा. फिलहाल सुसाइड का मामला लग रहा है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी

वहीं, इस मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि युवक बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था. रविवार देर रात विधायक निवास फ्लैट नम्बर 804 में अकेले था. पुलिस ने विधायक आवास के अन्य कर्मचारियों से बात की है. युवक ने रात 11:30 के आसपास फांसी लगाई है. हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस को मिला युवक का मोबाइल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना भेज दी गई है. पुलिस को घटनास्थल से युवक का मोबाइल मिला है. हाल के दिनों में युवक ने किन-किन लोगों से मोबाइल पर बात की. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. युवक क्या किसी बात से परेशान था, इसको लेकर पुलिस उसके दोस्तों से भी संपर्क साध रही है. हालांकि, इस संबंध में विधायक योगेश शुक्ला की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है.

यह पढ़ें:

सपा विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष का गवाह कोर्ट में बयान से पलटा, मुकदमे को किया कमजोर?

10 परिवारों के 70 लोग दीक्षा लेकर बने हिंदू, एक दशक बाद इस्लाम धर्म से हुई घर वापसी

बड़ी मुश्किल में याकूब कुरैशी: शासन ने दी ये अनुमति, कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर की थी 51 करोड़ की घोषणा



Loading...