पानीपत में लेन-देन के झगड़े में युवक को आया हार्टअटैक हुई मौत
पानीपत में लेन-देन के झगड़े में युवक को आया हार्टअटैक हुई मौत
पानीपत (मदन बरेजा): पानीपत के तहसील कैंप में पैसों के लेनदेन के चलते दो पक्षों में झगड़े में हुई कहासुनी से आहत एक युवक को आया आर्ट अटैक ।डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज। जांच जारी।
पानीपत फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक की सैलरी नहीं दिए जाने पर युवक चिंटू अपने पिता को साथ ले कंपनी के सीनियर अनुराग के घर पैसों का हिसाब किताब करने के लिए गया था ।चिंटू के पिता ने कहा है कि चिंटू को अनुराग से पैसे लेने थे ।जिसमें से उसने 16000 आज भेजे थे ।जबकि चिंटू ने अपने पिता से बताया की उससे 37 हजार के करीब रुपए लेने हैं। चिंटू अपने पिता को साथ लेकर जब अनुराग के घर पहुंचा तो अनुराग ने अपने भाई के साथ मिलकर उनके साथ कहासुनी कर दी ।इसी दौरान हार्ट के मरीज अनुराग को अटैक आ गया ।वह उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां अनुराग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनुराग की मौत के बाद परिजनों ने इसके लिए चिंटू को जिम्मेदार ठहराया। पानीपत के सामान्य अस्पताल में आज पुलिस द्वारा मृतक अनुराग का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जबकि पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।