A Young Man Dead Body Found in Chandigarh: पब्लिक टॉयलेट के बाहर पड़ी थी युवक की लाश
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

चंडीगढ़ में मिली लाश: पब्लिक टॉयलेट के बाहर पड़ी थी युवक की Dead Body, राहगीरों ने देखा तो फौरन दी पुलिस को सूचना

A Young Man Dead Body Found in Chandigarh

A Young Man Dead Body Found in Chandigarh

A Young Man Dead Body Found in Chandigarh : चंडीगढ़ में फिर से एक लाश मिली है| जिसे पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| लाश एक युवक की है| बताया जाता है कि, सेक्टर-54 में एक पब्लिक टॉयलेट के बाहर युवक की लाश पड़ी पाई गई| आस-पास से गुजरने वाले राहगीरों ने जब लाश देखी तो उन्होंने फौरन इस बारे में पुलिस को सूचित किया| जिसके बाद एरिया थाना-39 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की| पुलिस युवक को सेक्टर 16 के अस्पताल ले गई| जहां डॉक्टरों ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया|

युवक सेक्टर-54 का ही रहने वाला

जानकारी के मुताबिक, जिस युवक की लाश मिली है, उसकी पहचान सेक्टर 54 आदर्श कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय विरेंद्र के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, मृतक विरेंद्र यहां फर्नीचर मार्केट में रेडी चालक का काम करता था| रात में विरेंद्र को ठीक ठाक देखा गया लेकिन वीरवार सुबह वह एक पब्लिक टॉयलेट के बाहर मृत पाया गया|

मौत का पता लगा रही पुलिस

बतादें कि,  मृतक विरेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक पुलिस ने अपनी शुरुवाती जांच शुरू कर दी है| हालांकि,  मृतक विरेंद्र की मौत कैसे हुई? किन हालातों में हुई? इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी| मृतक विरेंद्र का पोस्टमार्टम सेक्टर 16 के अस्पताल में होगा|

चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हत्या के मामले ज्यादा

फिलहाल, चंडीगढ़ में क्राइम खूब बढ़ रहा है| पिछले कुछ दिनों में शहर में हत्या की ऐसी-ऐसी वारदातें हुई हैं| जिन्होंने दहलाकर रख दिया है| वहीं, शहर में अबतक अलग-अलग जगहों से कई लाशों को भी बरामद किया जा चुका है|

रिपोर्ट - रंजीत शम्मी