पंजाब में पेशी पर अदालत आये युवक ने फैलाई दहशत: जज के सामने तानी पिस्तौल, देखिये फिर क्या हुआ?
a young man a pistol in front of the judge in the court in Jalandhar Punjab
Punjab News : पंजाब के जालंधर से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है| बताया जाता है कि, यहां पेशी पर अदालत आये एक युवक ने दहशत फैलाने का काम किया| युवक जब अदालत पहुंचा और जज के सामने खड़ा हुआ तो इस दौरान उसने अचानक से एक पिस्तौल निकाल ली| इधर, युवक जब पिस्तौल तानने लगा तो अदालत में जहां जज के पसीने छूट गए तो वहीं मौके का माहौल काफी गंभीर हो गया| खैर, इस तरह की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोचने में कामयाबी पा ली| पुलिस ने युवक को दबोचते हुए पिस्तौल अपने कब्जे में ले ली|
नकली निकली पिस्तौल...
मिली जानकारी के मुताबिक, जब युवक को पुलिस ने दबोचा और उसकी पिस्तौल ली और उसकी जांच की तो पता चला कि यह एक टॉय गन है| यह खिलौने वाली पिस्तौल निकली| बताया जाता है कि, युवक की चोरी के केस में बार-बार पेशी होती है| जिससे वह हैरान था| इसलिए उसने यह सब किया| हालांकि, यह सब करने के बाद अब युवक पर दहशत फैलाने और अदालत की कार्यवाही में रुकावट डालने की कार्रवाई और शुरू कर दी गई है|