संभल हिंसा का वीडियो देख रही महिला ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दे दिया तीन तलाक

संभल हिंसा का वीडियो देख रही महिला ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दे दिया तीन तलाक

Triple Talaq in Moradabad

Triple Talaq in Moradabad

Triple Talaq in Moradabad: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को गलत बताने मामले में मुरादााबाद की एक महिला उसके पति ने तलाक दे दिया. इतना ही नहीं महिला के पति ने उसे काफिर भी कहा. वहीं पति के तालाक देने पर महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. महिला ने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए एसएसपी से न्याय दिलाने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया है क्योंकि उसने संभल में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस कर्मियों पर हो रहे पथराव के वीडियो देखकर उसे गलत बताया और अपनी प्रतिक्रिया पुलिस कर्मियों के पक्ष में दी थी. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति एजाजुल आबादीन ने काफिर कहते हुए उसे तलाक दे दिया है. पीड़िता ने ये भी बताया कि उसने पति एजाजुल आबादीन के द्वारा तलाक देने की शिकायत पुलिस से की है और एसएसपी से न्याय कीगुहारलगाईहै.

पुलिस कर रही जांच

पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि तीन तलाक एक मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही. महिला के आरोप सही होने पर आरोपी पति के खिसाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के बाद विवाद हुआ. वहीं सर्वे के लिए मस्जिद पहुंची एएसआई की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई पुलिस कर्मी और एएसआई टीम में शामिल लोग घायल हो गए थे. वहीं इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा और आगजनी के बाद स्थिति को कंट्रोल करने और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया.

ऐसे भड़की थी हिंसा

जानकारी के मुताबिक सुबह सात बजे सर्वे टीम मस्जिद पहुंची थी. वहीं सर्वे के दौरान पहले दो घंटे किसी प्रकार की कोई हिंसा, विरोध या उपद्रव नहीं हुआ लेकिन इस बीच अचानक भीड़ जमा हो गई. भीड़ जमा होने के बाद अचानक हंगामा, पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई. हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने पथराव करते हुए पुलिस को निशाना बनाया.