नोएडा में पति से चल रहे विवाद में GIP मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर युवती ने किया सुसाइड
Woman commits suicide by jumping from the fourth floor of GIP Mall
Woman commits suicide by jumping from the fourth floor of GIP Mall: नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित GIP मॉल में देर रात एक महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान 36 वर्षीय आकांक्षा सूद के रूप में हुई है, जो दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी.
बताया जा रहा है कि आकांक्षा लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी और उसका तलाक का केस भी चल रहा था. कथित तौर पर इसी के चलते आकांक्षा ने बीती रात GIP मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नोएडा पुलिस के मुताबिक, कल रात को आकांक्षा सूद ने मॉल की फायर एग्जिट सीढ़ियों से चौथी मंजिल पर चढ़कर कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि आकांक्षा की शादी के 15 दिन बाद ही पति के साथ विवाद शुरू हो गया था. वर्तमान में दोनों का तलाक का केस चल रहा था.
वहीं, मृतका के भाई और भाभी ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा का नोएडा से कोई संबंध नहीं था. वे लोग दिल्ली में रहते हैं. पारिवारिक विवाद के चलते आकांक्षा मानसिक रूप से परेशान रहती थीं. शायद इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पति और ससुरालियों से भी पूछताछ की जाएगी.
गार्डन गैलरिया मॉल में हुई थी ये घटना
बता दें कि बीते दिनों नोएडा के ही गार्डन गैलरिया मॉल से भी एक घटना सामने आई थी. जहां एक ऑफिस पार्टी के दौरान युवती के साथ अश्लील हरकत करने व उसे धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था.
नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह इंदिरापुरम स्थित एक बिल्डिंग कंसल्टेंसी फर्म में काम करती है. कंपनी के डायरेक्टर भूपेंद्र कुमार रमैया ने बीते शनिवार को नोएडा के सेक्टर 38ए स्थित गार्डन गैलरिया मॉल के एक रेस्तरां में अपने कर्मचारियों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था.
युवती का आरोप है कि पार्टी के दौरान रमैया ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे गलत तरीके से छुआ था. पीड़िता ने बताया कि जब उसने रमैया के इस आचरण का विरोध किया तो डायरेक्टर ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी. इसके साथ ही उसने गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी. जिसके बाद युवती ने बीते सोमवार की रात को सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज कराया.