नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार।
नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गुड्डी वासी शाहबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 06 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक नायब सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलवन्त सिंह, गुलाब सिंह, सहायक उप निरीक्षक ईशम सिंह, सत्यवान, सिपाही संजीव कुमार, महिला सिपाही अनिता व गाडी चालक हवलदार कर्मबीर सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में बराडा चौंक शाहबाद पर मौजूद थी । उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि गुड्डी वासी शाहबाद गांजा बेचने का काम करती है । वह इस समय भी गांजा बेचने के लिए अपने घर के बाहर गली में चारपाई बिछा कर बैठी है । अगर तुरन्त रेड की जाए तो गुड्डी को गांजा सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर मौका पर रेड की । मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री आत्मा राम को बुलाया गया । पुलिस टीम ने मौका पर रेड करके सूचना अनुसार गली मे चारपाई बिछा कर बैठी एक महिला को काबू करके उसका नाम पता पूछा। जिसने अपना नाम गुड्डी वासी शाहबाद बताया । जिसकी महिला सिपाही अनिता ने तलाशी ली । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर गांजा का वजन 1 किलो 400 ग्राम हुआ । आरोपी महिला के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी महिला गुड्डी वासी शाहबाद को गिरफ्तार कर लिय़ा । जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया ।