10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाला ए. एस. आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
- By Vinod --
- Tuesday, 24 Oct, 2023
A who asked for a bribe of Rs 10 lakh. S. Controlled by I. Vigilance Bureau
A who asked for a bribe of Rs 10 lakh. S. Controlled by I. Vigilance Bureau- चंडीगढ़I पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज सी. आई. ए. समाना, पटियाला में तैनात ए. एस. आई. रघुवीर सिंह को रिश्वत के तौर पर 6 लाख रुपए लेने और 4 लाख रुपए अतिरिक्त की मांगने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।
यह जानकारी देते हुये आज यहाँ विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शैंपी सिंह पुत्र परमजीत सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई आनलाइन शिकायत की जांच के उपरांत उक्त पुलिस मुलाज़ीम को गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त ए. एस. आई. सबंधित थाने में उसके खि़लाफ़ दर्ज किये एक मुकदमे की जांच में शामिल होने के बदले 10 लाख रुपए की माँग कर रहा है। उसने आगे दोष लगाया कि उक्त ए. एस. आई 27- 04- 2023 को पहले ही रिश्वत के तौर पर 6 लाख रुपए ले चुका है और बाकी 4 लाख रुपए की माँग कर रहा है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजीलैंस ब्यूरो यूनिट पटियाला ने शिकायत की पड़ताल करके पुलिस मुलाज़ीम को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेने और शिकायतकर्ता से बाकी रकम की माँग करने के मामले में दोषी पाये जाने के उपरांत उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है। मुलजिम ए. एस. आई. को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसे कल माननीय अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।