Viral Video News: मौत को छू के टक से वापस आने का VIDEO; समुद्र में बोट समेत व्यक्ति को निगल गई व्हेल फिर...

मौत को छू के टक से वापस आने का VIDEO; समुद्र में बोट समेत व्यक्ति को निगल गई व्हेल फिर.. देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

A whale swallowed a man and his boat in the sea Viral Video News

A whale swallowed a man and his boat in the sea

Viral Video News: 'मैं मौत को छूके टक से वापस आ सकता हूं'... बॉलीवुड फिल्म किक में अभिनेता नवाजुद्दीन द्वारा बोला गया यह डायलॉग काफी फेमस है। जिसमें नीयर डेथ एक्सपीरिएंस (Near Death Experience) की बात होती है। लेकिन असल में जब किसी के साथ ऐसा वाकया हो जाए और वो व्यक्ति संयोग से 'मौत को छू के टक से वापस' आ जाए तो फिर क्या?

दरअसल, एक हैरान कर देने वाला वीडियो अभी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे और आप बस यही कहेंगे कि इसे कहते हैं 'मौत को छू के टक से वापस आना'। यानि मौत के मुंह में जाकर वापस लौटना।

दरअसल, यह वाकया चिली के पाटोगोनिया का बताया जा रहा है, जहां एक व्यक्ति बोट पर सवार होकर समुद्र की सैर कर रहा था। इसी दौरान समुद्र की तेज उफनाती लहरों के बीच अचानक एक व्हेल ने बोट समेत इस व्यक्ति को निगल लिया और बाद में तुरंत उगल भी दिया। इस तरह से जैसे-तैसे व्यक्ति की जान बच गई। इस व्यक्ति की नई ज़िंदगी हुई।

यहां वीडियो देखिए

 

यह भी देखें

टाइगर को ललकारने लगा कुत्ता... ईगो हर्ट होने पर 10 सेकंड में निपटा दिया खेल, देखें शॉक्ड करने वाला यह वीडियो

 

भयंकर! शख्स को छूकर निकल गई मौत, कुछ और देरी होती तो टुकड़ों में बंट जाता... देखिये रेलवे क्रॉसिंग का ये हिला देने वाला video