23 वर्षीय युवती में मिताली की हत्या के एक सप्ताह बाद आखिरकार हुआ अंतिम संस्कार
Murder of 23-year-old Girl Mitali
परिजनों ने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की
राजेश गर्ग : जीरकपुर। Murder of 23-year-old girl Mitali: पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर शहर की बादल कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती मिताली की सप्ताह पहले हुई हत्या के मामले में सभी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद परिजन आखिरकार संस्कार के लिए मान गए। परिजनों द्वारा शनिवार को शमशान घाट तक हाथ में गुलाब के फूल लिए दोषियों को फांसी की सजा की मांग की गई। शनिवार को जैसे ही मिताली का शव डेरा बस्सी हॉस्पिटल से उसके घर बादल कॉलोनी पहुंचा तो चारों तरफ चीक पुकार मच गई और परिजन शव के साथ लिपटकर चीखते चिल्लाते नजर आए। इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी रोहित कुमार को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने फरार चल रहे तीन और आरोपियों को बिहार नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया था कि मिताली का 7 मार्च को अपहरण कर लिया गया है और उसका शव 10 मार्च को बनूर से मिला था। पुलिस ने चार लोगों के नामजद कर मामला दर्ज कर लिया था। जिसमें से एक आरोपी को अपराध में इस्तेमाल किए हुए गाड़ी समेत पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि बाकी तीन आरोपी फरार चल रहे थे। मिताली के एक पारिवारिक सदस्य ने कहा कि हमें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए। मिताली एक होशियार व टैलेंटेड युवक्ति थी और इन अपराधियों ने उसकी जान ले ली। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि पुलिस उसकी हत्या में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं भविष्य में ना हो। आज अंतिम संस्कार के समय डेरा बस्सी हल्का के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा भी मिताली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक बच्ची का इस दुनिया से चले जाना हमारे लिए भी क्षती है और इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पंजाब पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि बच्चियों की हत्या बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया गया उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा, इसमें चाहे पुलिस की भी कोई लापरवाही क्यों ना हो।उन्होंने कहा उनके मुख्यमंत्री भगवत सिंह मांग की सरकार ऐसे दोषियों को सख्त से सख्त दिलवाकर रहेगी। उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत रूप से मानना है कि ऐसे दरिंदों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। इस बेटी की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और दोषियों को सबसे सख्त सजा दिलवाकर पंजाब में एक मिसाल कायम की जाएगी ताकि निकट भविष्य में कोई भी ऐसी घटना को अंजाम देने के बारे में सोच भी ना सके। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भी इस सारी गुत्थी के पीछे मास्टरमाइंड लोग हैं उनके बारे में भी तगदीश जारी है।