विकसित हरियाणा-विकसित भारत के स्वप्र को साकार करेगा ‘नायाब’ बजट : खेल मंत्री गौरव गौतम

Haryana Budget 2025
-जिला पलवल सहित हरियाणा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास को नई गति देगा हरियाणा सरकार का बजट, बोले खेल मंत्री गौरव गौतम
-बजट में पलवल जिला को मिली बागवानी अनुसंधान केंद्र की सौगात
-सभी वर्गों के लिए लाभकारी रहेगा बजट, अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के सपने को साकार करेगा बजट, जीडीपी बढ़ेगी
-2025-26 का बजट, वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 13.70 प्रतिशत अधिक
पलवल। दयाराम वशिष्ठ : Haryana Budget 2025: हरियाणा के खेल, युवा उद्यमिता एवं कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए हरियाणा सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के ‘नायाब’ बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया हरियाणा सरकार का यह बजट प्रदेश सहित पलवल जिला के सर्वांगीण और समावेशी विकास को नई गति देगा। यह बजट विकसित हरियाणा-विकसित भारत के स्वप्र को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा विशेष रूप से 6 प्रस्ताव सदन में रखे गए। यह बजट सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा और अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के सपने को साकार करेगा। बजट में बेरोजगारों के लिए रोजगार का भी प्रावधान किया गया है।
मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के तहत पास किया गया 205017.29 करोड़ रूपए का बजट, वित्त वर्ष 2024-25 बजट की तुलना में 13.70 प्रतिशत अधिक है। सरकार का खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 1381.78 करोड़ रूपये को 41.97 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 1961.79 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास के विजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस सर्वसमावेशी बजट में प्रदेश की विकास यात्रा को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे, डिजिटल अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा, रोजगार सृजन जैसे सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और यह बजट हरियाणा प्रदेश के विकास को और अधिक गति प्रदान करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दूरदर्शिता और अंत्योदय उत्थान की भावना को केंद्र में रखकर जनभावनाओं के अनुरूप जनहितैषी तथा लोक कल्याणकारी बजट पेश किया है। उन्होंने बजट को जन कल्याणकारी बताते हुए कहा कि यह एक संपूर्ण समावेशी बजट है, जिसमें गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास को रेखांकित किया गया है। उन्होंने इस बजट को प्रदेशवासियों के कल्याण और भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है।
प्रदेश में मिशन ओलंपिक्स 2036 विजयी भव योजना का किया जाएगा शुभारंभ : खेल मंत्री
खेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2036 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में कम से कम 36 मैडल लाने के लक्ष्य से मिशन ओलंपिक्स 2036 विजयी भव योजना का आरम्भ किया जाएगा, इसके लिए 20 करोड़ रूपये का किया प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का 2025-26 में खिलाड़ी बीमा योजना लाने का प्रस्ताव है। इसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को 20 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज दिया जाएगा। अखाड़ों को बेहतर बनाने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उच्च गुणवता बनाए रखने के लिए राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख और 5 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए हरियाणा उपकरण प्रावधान योजना में भारोत्तोलन और योग को भी शामिल किया जाएगा। प्रदेश में खेल नर्सरियों की संख्या 1500 से बढ़ाकर 2000 की जाएगी1 अप्रैल, 2025 से खेल नर्सरी में 8 से 14 वर्ष के खिलाडिय़ों की छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह तथा 15 से 19 वर्ष के खेल नर्सरी खिलाडियों की छात्रवृति को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से आवासी अकादमी के खिलाडिय़ों की डाईट मनी 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन की जाएगी। खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए खेलों हरियाणा ऐप लांच की जाएगी। सभी सरकारी खेल स्टेडियमों की जीआईएस मैपिंग करवाई जाएगी। 10 गांवों-कस्बों जिनमें 10 किलोमीटर तक कोई सरकारी खेल स्टेडियम उपलब्ध नहीं है, वहां नये स्टेडियम उपलब्ध करवाने का कार्य शुरू किया जाएगा। ओलम्पिक स्तर पर पदक विजेता यदि अपने गृह जिले में खेल अकादमी खोलना चाहे तो उसे सस्ती दरों पर 5 करोड़ तक का लोन बैंकों द्वारा दिलवाया जाएगा।
पलवल जिला का अस्पताल होगा 200 बेड का : खेल मंत्री
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि जिला पलवल के जिला अस्पताल को 100 बेड से 200 बेड का करने की घोषणा की है, जो हरियाणा सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए निजी कक्षों सहित उनके सहयोगियों के लिए आश्रय गृह की सुविधा प्रदान की जाएगी। पलवल सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों के जिला अस्पतालों में एडवांस लाईफस्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए भारत सरकार ने 201.59 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
खेल मंत्री ने पलवल में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के प्रस्वात का किया स्वागत :
खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पलवल जिले में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित किए जाने का प्रस्वात भी बजट में रखा है, जिसका मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम से बागवानी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, किसानों को आर्थिक दृष्टि से सशक्त करते हुए खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इससे फल, फूल, सब्जियों, मसालों आदि की खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को बागवानी से जोड़ा जा रहा है, जिससे बागवानी किसान समृद्धशाली बनेंगे। किसानों को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लक्ष्य पर सरकार कार्य कर रही है। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो लाइन परियोजना पर अध्ययन किया जा रहा है।