मेरठ से चोरी हुआ दो माह का बच्चा मुजफ्फरनगर से बरामद, आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

मेरठ से चोरी हुआ दो माह का बच्चा मुजफ्फरनगर से बरामद, आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

Two Month Baby Recovered

Two Month Baby Recovered

Two Month Baby Recovered: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो महीने का एक बच्चा चोरी हो गया था. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. वहीं, जांच में जुटी पुलिस की टीम ने इस मामले में 7 आरोपियों को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्चे को भी आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. पुलिस के मुताबिक, बच्चा चोरी करने वाले आरोपी बच्चे चुराने के लिए गैंग चलाते थे.

रजबन बाजार के रहनी वाली अंकिता की शादी सहारनपुर के चकवाली गांव के अमित कुमार के साथ हुई थी. दोनों को कुछ महीने पहले एक बच्चा हुआ था. गुरुवार की रात अंकिता अपने मायके गई थी. इस दौरान अंकिता की भाभी नीतू की सहेली राधिका भी उनके घर आई. राधिका का उनके घर पिछले सात सालों से आना-जाना था.

लेकर भाग गई बच्चे को

अंकिता के मुताबिक, शुक्रवार को वह राधिका के साथ बाजार गई थी. इस दौरान राधिका अंकिता से उसके बच्चे को लेकर खिलौन खरीदने लगी. लेकिन कुछ ही देर में राधिका अंकिता को चकमा देकर ऑटो में सवार होकर उसका बच्चा लेकर भाग गई. यह देख अंकिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह तुंरत घर वापस गई और घरवालों को मामले की जानकारी दी.

जा पहुंचे पुलिस स्टेशन

इस दौरान घरवाले और अंकिता पुलिस स्टेशन पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस के सामने आपबीती बताई. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी महिला के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर राधिका को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्चे को भी छुड़वा लिया.

क्या बताया पुलिस ने?

पुलिस के मुताबिक, राधिका ने बच्चों को मुजफ्फरनगर में अपनी बहन अनीता के घर रखा था और उसके बाद वह एक वकील से मिलने चली गई थी. पुलिस की छानबीन में पता चला कि वह बच्चे को दिल्ली की सीमा नाम की एक महिला को 1 लाख रुपये में बेचने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गई. पुलिस ने इस मामले में राधिका, अनीता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बच्चा चोरी करने के साथ नकली नोट भी बाजार में चलाने का काम करती थीं.

आरोपियों से पूछताछ जारी

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि महिला का बच्चा राधिका नाम की एक महिला ने चोरी कर लिया था. फिलहाल आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बच्चे का सौदा सीमा नाम की एक महिला के साथ किया गया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.