गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों की आवाज से दहशत

गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों की आवाज से दहशत

Fire breaks out in a truck loaded with gas cylinders

Fire breaks out in a truck loaded with gas cylinders

गाजियाबाद: Fire breaks out in a truck loaded with gas cylinders: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली वजीराबाद रोड पर शनिवार तड़के करीब पांच बजे के आसपास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई है। तेज धमाके के साथ सिलेंडर रुक-रुक फट रहे हैं। आसपास के निवासी डर की वजह से घरों से निकल बाहर रोड पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है।

सीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं, लेकिन धमाके के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।

सिलेंडर धमाके की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में तेज आग लगी हुई है और रुक-रुक के सिलिंडर फट रहे हैं। आसपास के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं। आग किस कारण से लगी है अभी पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं है।

गैस सिलेंडर में रुक-रुक हो रहे ब्लास्ट से लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोग अपना-अपना घर छोड़कर जा रहे हैं। पूरे इलाके में धुआं फैल गया है। इससे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।