चमोली में दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग में जल गए दादी-पोते; दोनों की मौत

चमोली में दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग में जल गए दादी-पोते; दोनों की मौत

Huge Fire broke out in a house in Chamoli

Huge Fire broke out in a house in Chamoli

चमोली: Huge Fire broke out in a house in Chamoli: जिले के थाना थराली के ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक आग लग गई. घर में उस वक्त एक महिला और बच्चा मौजूद था. दोनों ही आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई. महिला बच्चे की दादी थी. घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.

घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. थराली तहसील के अंतर्गत करूंड़पानी गांव में एक घर में अचानक भीषण आग की लपटें उठती देखी गईं. आसपास के लोगों ने जब घर में आग लगी देखी तो आग बुझाने वहां पहुंचे. आग इतनी विकराल थी कि काफी कोशिशों के बाद भी ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके. इस हादसे में घर के अंदर मौजूद दादी हरमा देवी (80 साल) और पोते अंकित (10 साल) की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच की. घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि, ये घटना देर रात 1 बजे की है. पुलिस को रात करीब साढ़े 3 बजे इसकी सूचना दी गई. घटना के समय घर में कुल 5 सदस्य थे. तीन की जान बच गई है.

बीती देर रात करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिली कि मध्य रात्रि 1 बजे के करीब ग्वालदम के पास करूंड़पानी गांव में एक घर में आग लग गई है. मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया. घटना में हरमा देवी (उम्र 80) दादी और अंकित (उम्र 10) पोते की मौत हो गई. घटना के वक्त घर में कुल पांच सदस्य थे. मृतका अपने पोते के साथ कमरे में सोई थी, जिसमें आग लगने की घटना हुई.

आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का दम घुटने लगा तो वो कमरे से बाहर की तरफ भागे, जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच गई. लेकिन दादी और पोते की मौके पर मौत हो गई.
- पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, थराली -