A Tibetan Buddhist monk reached Dharamshala with a message of peace from Bodhgaya, wishing to meet Tibetan religious leader Dalai Lama, to maintain an atmosphere of peace and tranquility in the whole world.

पूरे विश्व में शांति व अमन का माहौल बना रहे इसके लिए एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु बोधगया से शांति का संदेश लिए धर्मशाला पहुंचा, तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने की इच्छा

 Tibetan Buddhist monk reached Dharamshala with a message of peace from Bodhgaya, wishing to meet Tibetan religious leader Dalai Lama

A Tibetan Buddhist monk reached Dharamshala with a message of peace from Bodhgaya, wishing to meet T

धर्मशाला:पूरे विश्व में शांति व अमन का माहौल बना रहे। इसके लिए एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु बोधगया से शांति का संदेश लिए शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचा। बोधगया से शुरू हुआ यह सफर आज धर्मशाला के मकलोडगंज में समाप्त हुआ। मकलोडगंज पहुंचने के लिए इस बौध भिक्षु को तकरीबन आठ महीने का समय लग गया।

धर्मशाला के मकलोडगंज पहुंचे इस बौद्ध भिक्षु ने कहा कि इस पैदल सफर के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बोधगया से लेकर धर्मशाला के मकलोडगंज तक उन्होंने तकरीबन 2100 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया है। इस मौके पर बोधगया से धर्मशाला के मैक्लोडगंज पहुंचे इस बौद्ध भिक्षु ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से भी मिलने की इच्छा जताई उन्होंने कहा कि अगर तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा के साथ उनकी मुलाकात हो जाती है तो उनका यह पैदल सफर सार्थक सिद्ध हो जाएगा।