बाबैन रोड पर अचानक कार में लगी आग, कार धू-धू कर जली
बाबैन रोड पर अचानक कार में लगी आग, कार धू-धू कर जली
लाडवा, 16 मई: (सुमित गोयल) लाडवा-बाबैन रोड पर सोमवार दोपहर अचानक एक कार में आग लग गई।जब तक कार चालक कुछ समझ पाता तब तक आग ने अपना जलवा दिखा दिया और कार धू धुकर जलने लगी। आनन-फानन में चालक ने आग लगी कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
कार चालक लाडवा वासी संजीव कुमार ने बताया कि वह किसी अपने निजी काम से अंबाला जा रहे थे। जैसे ही लाडवा से बाहर निकले कि उन्हें उनकी कार से कोई अजीब सी दुर्गंध आने लगी और वह कार से उतरकर बोनट उठाकर देखने लगे तो धु धुकर कर कार में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में उनकी कार की सभी सीटें व पूरी तरह से कार जलकर राख हो गई। वही वहां से गुजर रहे स्टेल्वर्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग ने अपनी गाड़ी रुकवाकर मौके पर चालक से बातचीत की और लोगों से अपील की इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। वह अपने वाहनों को सही प्रकार से चलाएं। यदि कोई भी वाहन में दुर्गंध आदि आए तो उसे रोककर चेक करें और सही प्रकार से चेक करने के बाद ही अपने वाहनों में सफर करें। इससे पूर्व उपदमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वही डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने न केवल सड़क पर लगे लंबे जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू रूप से चलाया।