किन्नौर के कम्बा चौरा में एक चलती हुई गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर; एक की मौत, तीन लोग घायल
- By Arun --
- Friday, 21 Jul, 2023
A stone fell from a hill on a moving vehicle in Kamba Chaura, Kinnaur, killing one and injuring thre
भावनानगर:किन्नौर में प्राकृतिक आपदाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कम्बा चौरा में एक चलते वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे, जिसमें बाकी तीन लोगों को हल्की चोट आई है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा कम्बा में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा। आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
मृतक भावानगर विकास खंड में अकाउंटेंट के पद पर थे और ड्यूटी के लिए सुबह सवेरे घर से निकले थे। वह अपने पीछे दो बच्चों पत्नी बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मनोज पंचायती राज विभाग में सचिव हैं और ममता गौंडा में अध्ययनरत हैं।
बता दें कि पिछले दस दिनों से हो रही बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन, नदी-नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने से पुलों के ढहने व सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरूद्ध होना और मूलभूत सुविधाओं में बिजली, पानी की समस्याएं आम लगने लगी हैं। जनजातीय क्षेत्र का जन-जीवन पटरी पर आने का नाम ही नहीं ले रहा है। मार्ग पर हो रहे भूस्खलन से लगातार वाहनों के क्षतिग्रस्त होने व लोगों की जान जाने के समाचार मिल रहे हैं।