हत्याओं से दहला पंजाब: अब इस स्पोर्ट्स मैन की हत्या, देखें कैसे चलीं गोलियां, सिद्धू ने CM भगवंत मान को घेरते हुए दिखाया पूरा वीडियो
A Sports Man murdered in Patiala Punjab
Punjab Crime News : पंजाब में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है| आयेदिन यहां किसी न किसी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जा रहा है| वाकई, पंजाब में इस प्रकार की ये घटनाएं लोगों में दहशत बढ़ा रही हैं| वहीं, इसी दशहत का एक और नमूना अब पटियाला से सामने आया है| जहां एक स्पोर्ट्स मैन की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई है| मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह गांव दौण कलां के रूप में हुई है। बताया जाता है कि धर्मेंद्र सिंह जिम संचालक होने के साथ कबड्डी का शौकीन था और वह कबड्डी का खेल आयोजित करवाया करता था|
बीती रात हुई हत्या....
मिली जानकारी के अनुसार, स्पोर्ट्स मैन धर्मेंद्र सिंह की हत्या बीती रात की गई| पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक धर्मेंद्र सिंह पर एक गुट ने गोलीबारी की और मौत के घाट उतार दिया| वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है| जो कि दहला देने वाला है| वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गोलियों की आवाज आ रही है और इधर-उधर चीख-पुकार के साथ भागमभाग मची हुई है| वहीं, इस वारदात के आस-पास जिनके घर थे, उनमें यह वारदात देख हड़कंप मच गया|
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई....
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वारदात का वीडियो भी पुलिस ने देखा है| मृतक के भाई से भी पुलिस ने पूछताक्ष की है| पुलिस का कहना है कि हर एंगल से घटना की जांच की जाएगी| वैसे यह घटना गैंगवार की लग रही है| बता दें कि इससे पहले जालंधर में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां को अंधाधुंध गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था|
सिद्धू ने किया ट्वीट ....
इधर, पंजाब में हत्याओं के सिलसिले को देख कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू में काफी रोष दिख रहा है और वह पंजाब की नई-नवेली आप सरकार को घेर रहे हैं| पटियाला में स्पोर्ट्स मैन धर्मेंद्र सिंह की हत्या का वीडियो पोस्ट करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया- ''पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सीएम हिमाचल की ठंडी हवाओं में वोट मांगने में व्यस्त हैं.. पटियाला में आज 2 और हत्याएं हुईं। रोजाना औसतन 3-4 हत्याएं हो रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। सिद्धू ने सीएम भगवंत मान से कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे छोड़ दें''।
Complete collapse of law & order in Punjab while CM busy seeking votes in Himachal’s cool breezes.. 2 more cold blood murders in Patiala today. On an average 3-4 murder taking place daily, people are in state of fear. Best way to discharge your duty is to dispense with it. pic.twitter.com/0ZNmbdMzYE
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 6, 2022