इंडियन क्रिकेट टीम में धाक जमाने के लिए तैयार है एक स्पिनर, कुलदीप यादव की बढ़ी परेशानी,
![इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक नया नाम जुड़ गया है।](https://www.arthparkash.com/uploads/gettyimages-2159581677-612x612.jpg)
Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक नया नाम जुड़ गया है। हालांकि विराट कोहली चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, इसलिए कुछ नए युवा बल्लेबाजों और स्पिनर को टीम में जगह मिली है, जिन में से एक है वरुण चक्रवर्ती।
कौन है वरुण चक्रवर्ती?
वरुण चक्रवार्थी तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 2018 में 27 साल की उम्र में उन्होंने लिस्ट ए में डेब्यू किया था, अभी तक उन्होंने 23 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जिनमें से वरुण के नाम 59 विकेट है। यानी हर मैच में ढाई विकेट लेते हैं। 9 बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। वरुण की इकोनॉमी सिर्फ 4.18 की है जबकि औसत 14.13 का है। दिसंबर – जनवरी में विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, जिसमें वरुण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने। 50.1 ओवर की गेंदबाजी की और 18 बल्लेबाजों को आउट किया उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट लिए और बेस्ट प्रदर्शन और रन देकर 5 विकेट रहा। इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की बात हो रही थी।
वरुण के आने से कुलदीप की बढ़ी परेशानी
वरुण चक्रवर्ती के आने से कुलदीप यादव के लिए परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है। भारत के लिए कुलदीप ने अभी तक 106 वनडे खेले हैं, और उनके नाम 172 विकेट है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल चुनौती रहने वाली है। अगर वरुण को मौका मिला और उन्होंने अच्छा किया तो यह कुलदीप के साथ ही कप्तान का सिर दर्द बढ़ाएगा। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में साथ खेल चुके हैं, दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। 2020 और 21 आईपीएल सीजन में वरुण KKR के पहले पसंद थे, ऐसे में कुलदीप को बेंच पर बैठना पड़ा था, दो सीजन में उन्हें सिर्फ पांच ही मैच मिले जिसकी वजह से वह भारतीय T20 टीम से भी ड्रॉप हो गए थे।