कॉलेज में आई बारात, छात्रों से नहीं हुआ कंट्रोल, मुफ्त में खाने के लिए छात्रों ने मचा दिया बवाल

कॉलेज में आई बारात, छात्रों से नहीं हुआ कंट्रोल, मुफ्त में खाने के लिए छात्रों ने मचा दिया बवाल

कॉलेज में बरात रुकी थी और फ्री में खाना खाने पहुंचे छात्रों को जब बारातियों ने रोका और उनका पहचान पूछा तो उनके बीच कहा सुनी शुरू हो गई।

 

Lucknow university: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार की रात एक अजीब सी घटना देखने को मिले। लखनऊ के कैसरबाग में रामाधीन सिंह कॉलेज में आई एक बारात में हॉस्टल के छात्रों ने स्वादिष्ट खाने के लिए बवाल कर दिया। जब छात्रों ने देखा कि कॉलेज में बारात आई है और शादी में स्वादिष्ट खाना भी बना है तो उन छात्रों से रहा नहीं गया और वे लोग भी शादी में पहुंच गए।

 

वीडियो हुआ वायरल

 

अब कॉलेज में बरात रुकी थी और फ्री में खाना खाने पहुंचे छात्रों को जब बारातियों ने रोका और उनका पहचान पूछा तो उनके बीच कहा सुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बिगड़ने लगा और छात्रों ने बारातियों से ही मारपीट शुरू कर दी। जब बारातियों ने छात्रों को पीटना शुरू किया तो उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और जमकर बवाल हुआ। मामला इतना गंभीर हो गया कि हंगामा में छात्रों द्वारा बम और गोली चलाने की भी बात सामने आई है। आरोप है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने बारातियों से जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र खुलेआम फायरिंग और पत्थर बाजी करते देखे जा रहे हैं और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया की लखनऊ पुलिस को इस मामले में बीच में आना पड़ा।

 

पुलिस के आते ही मामला हुआ शांत

जब मामला छात्रों और बारातियों के बीच गंभीर होने लगा तब पुलिस को बुलाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हंसराज थाने की पुलिस ने पूरा बवाल शांत कराया। खबर है कि पुलिस ने मामले में कुछ छात्रों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है। इस बात से नाराज छात्रों ने देर रात वी सी ऑफिस का घेराव किया है। उन्होंने पुलिस पर सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस संबंध में दूल्हा पक्ष के एक शख्स ने बताया कि छात्रों ने बहुत ज्यादा बवाल किया उन्होंने मारपीट तो की ही हमारी महिलाओं के साथ लूटपाट और बदसलूकी भी की है। उन्होंने प्रशासन के सामने बमबारी की, गोलियां चलाई धमकी भी दी की सभी को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे।