Install CCTV Cameras : हरियाणा के सभी शहरों में पुख्ता निगरानी प्रक्रिया को स्थापित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु एक योजना होगी तैयार- मुख्य सचिव
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

हरियाणा के सभी शहरों में पुख्ता निगरानी प्रक्रिया को स्थापित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु एक योजना होगी तैयार- मुख्य सचिव

Install CCTV Cameras

हरियाणा के सभी शहरों में पुख्ता निगरानी प्रक्रिया को स्थापित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने

सीसीटीवी की स्थापना से लगेगी अपराधों पर लगाम- संजीव कौशल  सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग नोडल विभाग नामित  


Install CCTV Cameras : चंडीगढ़, 29 अगस्त-हरियाणा के सभी शहरोें में पुख्ता निगरानी प्रक्रिया को स्थापित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतू एक योजना बनाई जा रही है ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकें। इस संबंध में आज यहां मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में निगरानी स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी समाधान के लिए व्यापक घटकों को अंतिम रूप देने, ई-निगरानी, सीसीटीवी कैमरे,यातायात प्रबंधन प्रणाली की स्थापना के लिए एक समान विनिर्देश और मानक निविदा दस्तावेज तैयार करने के लिए विभिन्न नई व अनूठी पहलों का व्यापक अध्ययन करना अति आवश्यक है। इसके लिए विभिन्न शहरों जैसे फरीदाबाद, करनाल व गुरुग्राम में जो सीसीटीवी परियोजनाएं चल रहीं है उन परियोजनाओं को संचालित करने वाले अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न पहलुओं जैसे चुनौतियां और कमियां पर प्रस्तुतिकरण लिया जाये।  उन्होंने कहा कि समय के साथ प्रतिदिन प्रौद्योगिकी में विकास हो रहा है अतः ऐसी एजेंसियों से भी बातचीत की जाए जो इन क्षेत्रों में कार्य कर ही हैं। उन्होंने अधिकारियों को चंडीगढ़ व दिल्ली मॉडल का अध्ययन करने के भी निर्देश दिये। सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग  नोडल विभाग नामितबैठक में बताया गया कि ई-निगरानी के साथ सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया । इस विभाग द्वारा प्रौद्योगिकी के इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक हितधारक विभाग की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को निर्धारित करने वाली एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाएगी। इसके अलावा, सीटीवी कैमरों की स्थापना व प्रबंधन का कार्य शहरी स्थानीय निकाय द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर किया जायेगा। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल, शहरी स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।