Garuda Purana: व्यक्ति को कर्मों के आधार पर अगले जन्म में मिलता है जीवों का रूप, देखें कैसे
- By Habib --
- Saturday, 10 Dec, 2022
A person gets the form of living beings in the next birth on the basis of his deeds, see how
Garuda Purana हिन्दू धर्म में गरुड़ पुराण का विशेष महत्व है। इन्हें भगवान विष्णु Lord Vishnu का अंश माना जाता है। बता दें की गरुड़ भगवान श्रीहरि के वाहन Garuda the vehicle of Lord Sri Hari हैं और गरुड़ पुराण Garuda Purana में भगवान विष्णु Lord Vishnu और उनके वाहन के बीच हुए सम्वाद का विस्तृत उल्लेख किया गया है। इसमें भगवान विष्णु Lord Vishnu ने बताया है कि एक व्यक्ति को अपने जीवन में कैसे कार्य करने चाहिए, जिससे उसे हर पग पर सफलता प्राप्त होती है और मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही इसमें मूल सिद्धांत यह बताया गया है कि व्यक्ति को इस जन्म में किए गए कर्मों के अनुसार ही फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ यह भी बताया गया है कि उसे अगले जन्म में किस प्रकार के जीव के रूप में जन्म होगा।
महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाला ladies misbehaving with
Garuda Purana गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति महिलाओं का शोषण करता है या उनसे दुर्व्यवहार करता है, वह अगले जन्म में भयानक रोगों पीडि़त हो जाता है। साथ ही जो गुरु की पत्नी से दुराचार करता है उसे कुष्ट रोग का सामना करना पड़ता है।
धोखा देने वाला
Garuda Purana गरुड़ पुराण के अनुसार छल-कपट करने वाला व्यक्ति या धोखा देने वाले व्यक्ति को अगले जन्म में उल्लू के रूप में जन्म मिलता है। साथ ही झूठी गवाही देने वाला व्यक्ति अगले जन्म में अंधा पैदा होता है।
गुरु से दुर्व्यवहार करने वाला misbehavior with teache
जो व्यक्ति गुरु से दुर्व्यवहार करता है या उनकी बातों की अवहेलना करता है, उसे भगवान के अपमान के समान पाप झेलना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वह अगले जन्म में जल से रहित वन में ब्रह्मराक्षस के रूप में विचरण करता है।
हर समय भगवान का नाम लेने वाला one who takes the name of god all the time
जो व्यक्ति हर समय भगवान का नाम लेता है और उनकी उपासना करता है उसे सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही जीवन के अंतिम क्षणों में भी जो राम का नाम जपता है वह जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त कर लेता है।
किसी जीव की हत्या करने वाला killer of creatures
Garuda Purana गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति किसी गाय की हत्या करने वाला व्यक्ति नरक की यातनाओं को भोगने के बाद अगले जन्म में मुर्ख और कुबड़ा जन्म लेता है। साथ ही जो शौख के लिए जानवरों का शिकार करता है वह अगले जन्म में बकरे के रूप में पैदा होता है, जिसे किसी कसाई द्वारा बेरहमी से मार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें