ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, पिता के हाथों से फिसल कर पांच वर्षीय बालिका गंगा में बही, नहीं चल सका पता
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, पिता के हाथों से फिसल कर पांच वर्षीय बालिका गंगा में बही, नहीं चल सका पता

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, पिता के हाथों से फिसल कर पांच वर्षीय बालिका गंगा में बही, नहीं चल सका पता

यमकेश्वर। पिता के हाथ से फिसलकर पांच साल की बच्ची गंगा के तेज बहाव में बह गई। फिलहाल बच्ची का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम बच्ची की तलाश में जुट गयी है।

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा हो गया। मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्त शीशमझाड़ी स्थित गंगा घाट में गंगा में तेज बहाव के कारण नहाते समय पिता अमरनाथ के हाथ से अचानक पांच वर्षीय पुत्री आशी छूट गयी और तेज धारा में बह गयी। बच्ची की खोज-बीन की जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनसार अशोक नगर दिल्ली निवासी एक परिवार शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम में रुका है। रविवार की सुबह परिवार के सदस्य गंगा तट पर स्नान करने के लिए चले गए। उनके साथ उनकी लाडली पांच वर्षीय पुत्री आशी भी थी। नहाते समय पिता के हाथों से फिसलने के कारण यह हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी बच्ची का पता नहीं चल सका है।