A new twist in the suicide of Gram Panchayat Basa Deputy Head Dewan Chand
BREAKING

Himachal : ग्राम पंचायत बासा उप प्रधान दीवान चंद की आत्महत्या में आया नया मोड़,  सुसाइड नोट मिला पूरी पंचायत कार्यकारणी को ठहराया मौत का जिम्मेदार

Deewan-Chand-Ki-File-Photo

A new twist in the suicide of Gram Panchayat Basa Deputy Head Dewan Chand, suicide note found, the e

A new twist in the suicide of Gram Panchayat Basa Deputy Head Dewan Chand : गोहर। गत दिवस रहस्यमय परिस्थितियों में ग्राम पंचायत बासा के उप प्रधान दीवान चंद गुप्ता के आत्महत्या कांड में एक नया मोड़ सामने आया है ।पुलिस की छानबीन के दौरान मृतक दीवान चंद गुप्ता की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से जिला स्तरीय मेला नलवाड़ ख्योड़ के प्लाट आवंटन में हो रही धांधली व रिश्वतखोरी को लेकर पूरी पंचायत कार्यकारिणी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सुसाइड नोट में दीवान चंद ने लिखा है पंचायत कार्यकारिणी द्वारा जिला स्तरीय मेल नलवाड़ ख्योड़  के प्लाट आवंटन में हजारों रुपए की रिश्वतखोरी की जा रही है जो बर्दाश्त से बाहर है। जिससे मैं मानसिक तनाव महसूस कर रहा हूं और मेरे बार-बार कहने पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। इसलिए मैं आत्महत्या जैसा क्रूर कदम उठा रहा हूं जिसके लिए पूरी पंचायत कार्यकारिणी मेरी मौत की जिम्मेदार है। 

सुसाइड नोट मिलने के बाद से दीवान चंद गुप्ता आत्महत्या केस में पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है। दीवान चंद गुप्ता  वह शख्सियत है जो हमेशा ही गरीबों के लिए सरकार से प्रशासन से लड़ जाता था गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता था। सैकड़ो लोगों को पेंशन लगवाने में दिवान चंद गुप्ता ने बहुत बड़ा योगदान दिया है ।नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर में दोपहर का भोजन लगवाने के लिए कई  दिनों तक भूख हड़ताल कर दीवान चंद्र गुप्ता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी प्रकार से कई ऐसे मुश्किल कार्य हैं जो दीवान चंद गुप्ता ने अपनी जेब से पैसा खर्च करके पूरे किए हैं। दीवान चंद गुप्ता हमेशा गरीबों की सहायता के लिए तत्पर रहता था। 

गौरतलब है अपने जीवन काल में पांच बार चुनाव लड़े और सभी चुनाव जीत गए हमेशा लोगों से देव कमरू नाग के नाम पर एक वोट मांगा करता था जिस वजह से दीवान चंद गुप्ता हमेशा पंचायत चुनाव जीते आए हैं और हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। उसका इस तरह से इतना क्रुर कदम उठाना लोगों की समझ से परे है ।स्थानीय जनता ने सरकार व प्रशासन से मांग की है दीवान चंद गुप्ता की आत्महत्या के पीछे जो भी कारण बना है उसकी उच्च स्तरीय जांच हो जो भी जिम्मेवार लोग हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि दीवान चंद गुप्ता जो गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं उनकी आत्मा को शांति मिल सके।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : राहत शिविरों में रह रहे आपदा प्रभावितों को किराए पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाएगी प्रदेश सरकार: सुखविंदर सिंह सुक्खू

 

ये भी पढ़ें ...

वीकेंड के चलते परवाणू शिमला मार्ग पर लगी वाहनों की लम्बी कतारें, लगा जाम