गुरुग्राम में एक हजार एकड़ में बसेगा नया शहर
गुरुग्राम में एक हजार एकड़ में बसेगा नया शहर
ग्लोबल सिटी के लिए निवेशक लेने मुंबई पहुंचे सीएम
डीएलएफ, बेस्टेक, गोदरेज, मायहोम्स, मैक्स रियल्टी, भारती ने दिखाई दिलचस्पी
चंडीगढ़, 11 मई। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थापित किए जाने वाले ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के लिए प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स एवं रियल एस्टेट केंद्रित फंडों की तलाश के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में दूसरा गोलमेज सम्मेलन बुधवार को मुंबई में आयोजित किया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2022 में गुरुग्राम में आयोजित पहले सम्मेलन के बाद आज मुंबई में दूसरा गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें डीएलएफ, बेस्टेक, गोदरेज, माय होम्स, मैक्स रियल्टी, भारती रियल्टी आदि के शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, जो सरकार की एक नोडल एजेंसी है, के तत्वावधान में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका विजन इस परियोजना को गुरुग्राम के केंद्रीय व्यापार जिले के रूप में विकसित करने का है, जिसमें आधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों और भावी उन्मुख उद्योगों, निम्न कार्बन हरित बुनियादी ढांचे, सुगम जीवन, लोगों को कौशल बनाने और रोजगार सृजित करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के अध्यक्ष वी.उमाशंकर के स्वागत और कान्टेक्स सेटिंग संबोधन के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई और निगम के प्रबन्ध निदेशक विकास गुप्ता ने ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट पर एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट एक मिश्रित भूमि उपयोग परियोजना है जिसे निर्माणाधीन 8-लेन द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ गुरुग्राम में सेक्टर 36 बी, 37 ए और 37 बी में विकसित हो रहे आवासीय और वाणिज्यिक केंद्र में लगभग 1003 एकड़ क्षेत्र पर ‘एक शहर के भीतर शहर’ के रूप में विकसित करने की कल्पना की गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व एचएसआईआईडीसी के अध्यक्ष वी उमाशंकर और नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के निदेशक केएम पांडुरंग उपस्थित रहे। रियल एस्टेट कंपनी के प्रतिनिधियों में गोदरेज रियल्टी से मोहित मल्होत्रा और इश्तियाक अमजद, ओबेरॉय रियल्टी से विकास ओबेरॉय और चिंतन सांघवी, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड से रश्मि सेन और पवन काकुमनु, टाटा रियल्टी से संजय दत्त और तरुण मेहरोत्रा, अदानी रियल्टी से श्रवण गोविल और राजेश जैन, एनएआरईडीसीओ से राजन बंदेलकर, सोभा से जगदीश नांजिनेनी, अजमेरा रियल्टी से धवल अजमेरा और सीआरईडीएआई से बोमन ईरानी शामिल थे।