पाकिस्तान में एक झपकी ने ले ली 5 लोगों की जान, 20 घायल
Pakistan Bus Accident,
लाहौर। Pakistan Bus Accident,: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 30 जुलाई (रविवार) को बड़ा जानलेवा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस राजनपुर जिले के फाजिलपुर इलाके में पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दी हादसे की जानकारी (Police gave information about the accident)
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बस, श्रद्धालुओं को लेकर सखी सरवर से जैकोबाबाद वापस जा रही थी, जब चालक के सो जाने के कारण वाहन से नियंत्रण खो गया और बस पलट गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला और दो बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे (rescue teams reached the accident site)
इस घटना की खबर मिलते ही बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को राजनपुर जिला अस्पताल में ट्रान्सफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों को फाजिलपुर के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। बचाव सेवा जिला प्रभारी डॉ. असलम ने बताया कि बस के चालक को नींद आ जाने के कारण बस से नियंत्रण खो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
इससे पहले भी हुआ था भयानक हादसा (Terrible accident happened earlier also)
आपको बता दें कि यह दुर्घटना बाबूसर टॉप के पास गीती-दास इलाके में एक और बस दुर्घटना के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। यह हादसा 28 जुलाई (शुक्रवार) को पहाड़ी इलाके में एक तीखे मोड़ पर चलते समय हुआ था, जब पर्यटक बस गहरी खाई में गिर गई थी और उसमें आग लग गई।
यह पढ़ें:
कनाडा के रॉकी माउंटेन पर विमान क्रैश, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 10 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस की हालत खस्ता, फ्रीज हुए सभी बैंक खाते