पंचकूला में बीच सड़क चलती कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

पंचकूला में बीच सड़क चलती कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

Fire in Moving Car

Fire in Moving Car

पंचकूला : Fire in Moving Car: हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 10 और 15 के बीच सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही एक कार में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

कार में लगी आग : जानकारी के मुताबिक कार चलाने वाला टैक्सी चालक सेक्टर 10 से जा रहा था तभी गाड़ी गर्म होने के कारण कार के ड्राइवर ने कार रोक कर बोनट खोलने की कोशिश की लेकिन अचानक कार में आग लग गई. हादसे में कार का ड्राइवर बाल-बाल बच गया लेकिन कार पूरी तरह से जल गई और देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई. कार के ड्राइवर ने बताया कि कार का इंजन ऑयल लीक होने के कारण ये हादसा हुआ है.

सीएनजी सिलेंडर में हो सकता था ब्लास्ट : घटना की सूचना मिलने के करीब 10 से 15 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाने की कोशिशें शुरू की गई. वहीं आसपास से जा रही गाड़ियों को रोक दिया गया ताकि कोई दूसरी गाड़ी आग की चपेट में ना आए. लेकिन जब तक कार की आग पर काबू पाया जाता, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. काफी मुश्किलों के बाद कार की आग पर काबू पाया गया. वहीं घटना की ख़बर मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि जिस कार में आग लगी, वो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल रही थी, ऐसे में अगर सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.