पंचकूला में मोटरसाइकिल आगे आई नीलगाय संतुलन बिगड़ा और 16 वर्षीय बच्चे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
पंचकूला में मोटरसाइकिल आगे आई नीलगाय संतुलन बिगड़ा और 16 वर्षीय बच्चे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
पंचकूला में एक 16 वर्षीय बच्चे की नीलगाय आगे आने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से सड़क दुर्घटना में हुई मौत।
मृतक बच्चे का नाम अमन है। जो कि पंचकूला के बरवाला के सुख दर्शन पुर पंचकूला में रहता था।
मूर्तक अमन मोटर साईकल से बरवाला के मटावाला से सुखदर्शनपुर अपने घर जा रहा था। कि रास्ते में एक नीलगाय आने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। और जब घायल की अवस्था में बच्चे को सेक्टर 6 हॉस्पिटल लाया गया। जहा से डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर।
रामगढ़ चौकी से जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को बॉडी सौप दी।
जांच अधिकारी दविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक अमन अपनी बाइक से जब मटावाला से सुदर्शनपुर जा रहा था। तो पीछे उसकी बहन चाचा की बेटी भी बैठी हुई थी जो बिल्कुल ठीक है।
आज करीब 12:00 बजे यह हादसा हुआ जिसके बाद मृतक अमन के परिजन भी वही मौके पर पहुंचे मृतक अमन के मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है।