इस प्यार को क्या नाम दें! 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से हुआ इश्क, फिर दोनों ने...

इस प्यार को क्या नाम दें! 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से हुआ इश्क, फिर दोनों ने...

What should we Call this Love

What should we Call this Love

What should we Call this Love: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में एक ऐसी घटना हुई है, जिससे ना केवल दो परिवारों के लोग परेशान हैं, बल्कि पूरा गांव और थाने की पुलिस भी हैरान है. दरअसल यहां एक पांच बच्चों की मां अपने गांव में ही रहने वाले चार बच्चों के बाप के साथ भाग गई है. यही नहीं, दोनों शादी रचाकर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया है. महिला के पति का आरोप है कि वह घर से 90 हजार रुपये नगद और लाखों के जेवर लेकर भागी है.

उधर, प्रेमी की पत्नी का कहना है कि जब भाग ही गए तो उनकी क्या बात करें. बस संपत्ति में हिस्सा दे दें. मामला सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर ही सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में रहने वाले गोपाल का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध था. गोपाल खुद शादी शुदा है और चार बच्चों का बाप है. जबकि महिला की चार बेटियां और एक बेटा है. अब तक दोनों चोरी छुपे मिला करते थे. इस बीच इन दोनों प्यार परवान चढ़ा और और दोनों अपने बच्चों व परिवार को छोड़कर घर से भाग गये.

पति ने लगाया नगदी जेवर चोरी का आरोप

महिला के पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि उनकी पत्नी मायके गई है. लेकिन तीन दिन बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी ने गोपाल के साथ शादी रचा ली है और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली है. उन्होंने खुद तस्वीरें देखने के बाद पुलिस में शिकायत दी. कहा कि उनकी पत्नी घर से 90 हजार की नगदी और लाखों के जेवर लेकर भागी है. पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी संपत्ति वापस कराई जाए. अब वह अपनी पत्नी को घर में नहीं रखना चाहता.

प्रेमी की पत्नी ने मांग जायदाद में हिस्सा

उधर, गोपाल की पत्नी ने भी पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है. कहा कि बुढापे में उसके पति को इश्क चढ़ा है और बच्चों को उसके सहारे छोड़ कर भाग गया है. पीड़ित पत्नी का कहना है कि जब उसके पति ने शादी कर ही लिया है तो उसी के साथ रहे, लेकिन पैत्रिक संपत्ति में उसे हिस्सा दे. उधर, घटना के बाद से ही पूरे गांव के लोग हैरान हैं. यहां तक कि खुद मामले की जांच कर रही पुलिस भी हैरान है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. दोनों की तलाश हो रही है. पूछताछ के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी.