जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ई रिक्शा के रूट निर्धारण व अतिक्रमण अभियान हेतु बैठक का आयोजन

Meeting was Organized for Route Determination of E-rickshaws
फर्रूखाबाद, 14 फरवरी, 2025: Meeting was Organized for Route Determination of E-rickshaws: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ई रिक्शा के रूट निर्धारण व अतिक्रमण अभियान हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर में संचालित ई रिक्शा के कारण लगने बाले जाम के दृष्टिगत ई रिक्शो के रूट निर्धारण कर ई रिक्शो को रुट संख्या व नंबर आवंटित करने व लाइसेंस बनाने के निर्देश दिये व कहा कि पहले से निर्धारित 11 रूटों के अतिरिक्त और रुट चिन्हित किये जायें, ई रिक्शो की पार्किंग के लिये जगह निर्धारित कर पार्किंग बनाई जाये, रोड के किनारे अतिक्रमण करने बालो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सी0ओ0 सिटी,अधि0अधिकारी नगर पालिका दोनो ए0आर0टी0ओ0, टी0आई0 उपस्थित रहे।