अम्बेडकर ई रिक्शा यूनियन की एक मिटंग प्रधान सुभाष तमोली की अध्यक्षता मे मेन लोगो के साथ रामदरबार मे हुई
Meeting of Ambedkar E Rickshaw Union
Chandigarh! Meeting of Ambedkar E Rickshaw Union: अम्बेडकर ई रिक्शा यूनियन की एक मिटंग प्रधान सुभाष तमोली की अध्यक्षता मे मेन लोगो के साथ रामदरबार मे हुई जिसमे सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिन 14अप्रेल को मानाने पर और यूनियन के कई मुद्दों पर विचार किया गया इस मीटिंग मे मनीमाजारा से ईश्वर दड़बा से परवीन मौलिजागरा से शिव संदीप जगतपुरा से सुशील सुरिंदर राकेश यादराम फेदा से संतोष सीयाराम मुहाली फेस 11कपिल मनवीर अंतराम सेक्टर 49 से राजकुमार राजू रंजन रामदरबार से रंजीत यादव और रंजन पासवान ने हिस्सा लिया यूनियन प्रधान सुभाष तमोली ने बताया की यूनियन को रजिस्टर करवा कर पुरे शहर मे विस्तार किया जायेगा जिस पर सभी साथी काम कर रहे है जिसके बाद ई रिक्शा चलाने वाले साथियो को आ रही परेशानियों को ले कर प्रशासन से जल्द ही मुलाक़ात की जाएगी !