A massive fire broke out in the forests of Tikkar Tal in Morni
BREAKING
चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए हुआ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर

मोरनी में टिक्कर ताल के जंगलों में लगी भीषण आग

A massive fire broke out in the forests of Tikkar Tal in Morni

A massive fire broke out in the forests of Tikkar Tal in Morni

A massive fire broke out in the forests of Tikkar Tal in Morni- पंचकूला। मोरनी से दो किलोमीटर दूर टिक्कर ताल के जंगली इलाके में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। टिक्कर ताल के आसपास बसे लोगों को जंगली इलाके से दूर जाने के लिए कहा गया है। टिक्कर ताल के कई एकड़ भूमि में फैलने से आग फैलने का खतरा भी बढ़ गया, जिसे देखते हुए वन विभाग और पंचकूला दमकल विभाग के करीब 25 कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने प्रयास जारी रखे।

जिला दमकल अधिकारी तरसेम राणा ने 3 फायर टेंडर मौके पर रवाना किए, जबकि वन विभाग की ओर से लगाए गए एक फायर टेंडर से आग पर काबू पाने का कार्य जारी रखा। सूत्रों ने बताया कि आग में बांस और सूखे पेड़ों के अलावा पत्तों के मलबे में आग लगी जो फैलती चली गई। यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे किसी शरारती तत्व का भी हाथ हो सकता है। वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि भीषण गर्मी में जंगल में पड़े शीशे के टुकड़े भी गर्म होकर सूखे पत्तों में आग लगने की वजह बन सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक रात तक जंगल में आग जारी थी। जिला दमकल कार्यालय से और फायर टेंडर भेजे जा रहे थे।