पेट्रोल पंप के बाहर ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान, दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

पेट्रोल पंप के बाहर ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान, दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

massive fire broke out in a truck

massive fire broke out in a truck

massive fire broke out in a truck: खन्ना में देर रात समराला रोड पर बने एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े ट्रक के केबिन में में अचानक भीषण आग लग गई ,ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को फोन किया, जिन्होंने आकर आप पर काबू पाया, मिली जानकारी अनुसार दे रात ट्रक लोहे की पत्तियां लेकर मंडी गोविंदगढ़ से जालंधर की ओर जा रहा था , ट्रक खन्ना के समराला रोड पुल के उस पर बने पेट्रोल पंप के बाहर जाकर रुक गया जब ड्राइवर ने उसे दोबारा स्टार्ट करना चाहा तो अचानक केबिन में आग लग गई , 

आग इतनी भयानक थी की ड्राइवर कुछ समझ पाता उससे पहले उसने ट्रक से कूद कर कर अपनी जान बचाई 

आग  लपटे बाहर तक फैल रही थी गनीमत यह रही रही की समय रहते आग पर काबू पाया गया ,वरना आग की लपटे पेट्रोल पंप तक भी जा सकती थी, दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा की ट्रक का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ सिर्फ केबिन का ही नुकसान हुआ है ,अगर आग

इंजन तक पहुंच जाती तो काफी नुकसान हो सकता था

मौके पर पहुंचे फायर अधिकारियों ने कहा मौके पर पहुंच सबसे पहले हमने पेट्रोल पंप को सुरक्षित किया उसके बाद हमने आग पर काबू पाया; उन्होंने कहा कि हमें समय रहते सूचना मिल गई अगर थोड़ी देर हो जाती तो काफी नुकसान हो सकता था

यह पढ़ें:

केन्द्रीय बजट पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा - बजट में पंजाब के लिए कुछ नहीं, केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में पंजाब के साथ सिर्फ धोखा किया

अकाली दल पर आप का पलटवार: बादल पंजाब के 'विनाश पुरुष' हैं

मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में संगरूर ने पूरे देश में ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत नंबर-1 रैंक प्राप्त किया*