दिल्ली के प्रशांत विहार में हुआ भयंकर धमाका
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दिल्ली के प्रशांत विहार में हुआ भयंकर धमाका, एनएसजी कमांडो ने मौके पर आकर संभाला माहौल

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में गुरुवार सुबह एक विस्फोट की खबर मिली।

 

Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में गुरुवार सुबह एक विस्फोट की खबर मिली। एक महीने पहले भी इसी इलाके में एक विस्फोट से दहशत फैल गई थी। बताया जा रहा है कि यह घटना एक पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुई। साथ ही पुलिस इलाके में बिखरे पड़े सफेद पाउडर की भी जांच कर रही है तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि रोहिणी के प्रशांत विहार में हुआ क्या?

 

पिछले महीने भी हुआ था विस्फोट

 

पिछले महीने भी रोहिणी के प्रशांत विहार में इसी प्रकार का एक विस्फोट हुआ था। जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी और विस्फोट के सुराग खोजने के लिए शीर्ष जांच एजेंसीयों को मौके पर जाना पड़ा था। फिलहाल आज हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पिछले महीने हुए विस्फोट में जांच के बाद पता चला कि वह विस्फोट सिगरेट के टुकड़े के कारण हुआ था। जिसे एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को टहलते हुए फेंक दिया था और वह कचरे के ढेर में औद्योगिक कचरे के संपर्क में आ गया। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए विस्फोट में स्कूल की दीवार का एक हिस्सा, पास की दुकान की खिड़कियां और शीशे नष्ट हो गए थे और पास में खड़ी कुछ कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

 

इलाके को किया गया बंद

आज सुबह पार्क में जो विस्फोट हुआ उसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से सैंपल भी एकत्र कर लिए हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि जब विस्फोट हुआ तो उसकी आवाज करीब 100 मीटर दूर तक सुनाई दी। जिसने लोगों को काफी भयभीत कर दिया। प्रशांत विहार के पीवीआर के पास हुए इस धमाके से लोग काफी घबरा चुके हैं अब जांच के बाद ही इसके पीछे के कारण का पता चलेगा।