रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Blood Donation Camp was Organized

Blood Donation Camp was Organized

चंडीगढ़: Blood Donation Camp was Organized: सेवा भाव और सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित करने वाली स्वयंसेवी संस्था डॉ प्रगति ग्रोवर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ( रजि ) चंडीगढ़ और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 40 डी द्वारा रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों का  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व् हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन, नगर निगम उप महापौर रजिंदर शर्मा, वार्ड नंबर 31 के स्थानीय पार्षद जसबीर सिंह बंटी , पूर्व मेयर व पार्षद अनूप कुमार गुप्ता ने मनोबल बढ़ाया | रक्तदान शिविर में 98 लोगों का पंजीकरण हुआ और 72 यूनिट रक्तदान हुआ | 
 
कार्यक्रम के बारे में संस्था के चेयरमैन संजीव ग्रोवर, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेम शर्मा ने बताया कि  इस रक्तदान शिविर को कामयाब बनाने में उनकी समस्त मार्किट कमिटी, पी जी आई के रक्तदान विभाग की टीम, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनो के अलावा स्थानीय व् अन्य क्षेत्रों से आये लोगों ने भी रक्तदान करके अपना सहयोग दिया | जिसके लिए वे सभी लोगों के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हैं | इस नेक कार्य को ये संस्थाएं किसी न किसी विशेष उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन गत कई वर्षों से करती आ रही हैं | इसके अलावा मेडिकल कैंप, निःशुल्क आँखों के ऑपरेशन के कैंप का भी आयोजन किया गया है | 

इस अवसर पर सभी लोगों को बधाई देते हुए संजय टंडन, राजिंदर शर्मा, अनूप कुमार गुप्ता, जसबीर सिंह बंटी  ने कहा कि  रक्तदान महादान | उन्होंने आज के आयोजन में युवा शक्ति में भारी उत्साह को देख कर कहा कि लगता है कि वो रक्तदान के महत्व को भली भाँती समझने लगा है | लोग स्वेच्छा से  रक्तदान करने से किसी समय में डरा करते थे आज जागरूकता की वजह से इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं | ये एक अच्छी शुरुआत है | हमारे देश में अभी और भी अधिक इस अभियान को बढ़ाने की आवश्यकता है | वे लोगो स्वयं तो रक्तदान करते ही है और अन्यों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं | उन्होंने आज के शिविर में भारी संख्या में रक्तदान करने वालों को देखते हुए ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को यदि आप ठान लें और सकरात्मक ऊर्जा के साथ उसको करने के लिए लग जाएँ तो समझो जीत आपकी निश्चित हैं | इस अवसर पर तरसेम शर्मा, के एल शर्मा, वी ऍन शर्मा, बी पी अरोड़ा, स इकबाल सिंह, रमेश चौधरी, लकी मल्लिक, अजय सिंगला, मनीष भसीन, संजीव वर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष स चिरंजीव सिंह, पुरषोतम महाजन, पंकज गुप्ता, संजीव चड्डा, राजन महाजन, राधे लाल बजाज, श्याम गोयल , दलजीत सिंह कनेर, आशीष चौधरी, बाबू राम, शम्भू यादव, अंकुश गुप्ता, मनी अरोड़ा, सनी राजपूत, सुरेश राणा, सुरेश गुप्ता, रविंदर ठाकुर, सोनू गुप्ता, नितेश रतन, रविंदर गुप्ता, चंचल माही, गौरव जिंदल, अवनीश बंसल, नीना तिवारी, अमर वीर सिंह वालिया, राजस्थान परिवार के अध्यक्ष पवन शर्मा व् उनकी समस्त टीम आदि ने भी भाग लिया और शिविर के सफल आयोजन में सभी आयोजकों को बधाई प्रदान की |

यह भी पढ़ें:

माधवी दुबे चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की सबसे कम उम्र की 18 साल 7 महीने की प्रदेश महासचिव का चुनाव जीती

चंडीगढ़ में नग्न लाश मिलने से हड़कंप; पानी में मृत पड़ा था 13 साल का बच्चा, बदन पर कोई कपड़ा नहीं, घर नहीं लौटने पर तलाश हुई

कुमाऊँ सभा रजि० चंडीगढ़ की आम सभा प्रधान मनोज रावत के अध्यक्षता में हुई