राम मंदिर स्थापना दिवस पर एक अनुरागी रचना
Ram Mandir Pran Pratishtha
नाभि, मरुदेवी के कुल में, जन्मे श्री भगवान. कोटि नमन श्री राम.
मर्यादा पुरुषोत्तम थे तुम,
श्रेष्ठ गुणों के धाम. कोटि नमन श्री राम.
विश्वमोहनी प्यारी छवि पर,
मोहित देश -जहान.
कोटि नमन श्री राम.
बाल्यकाल में अवधपुरी के,
रवि -शशि चारों याम.
कोटि नमन श्री राम.
विश्वामित्र संग ऋषि सेवा की,
धर्म वृद्धि के काम.
कोटि नमन श्री राम.
वरण जानकी कर, ले आये,
अवधपुरी में चाँद.
कोटि नमन श्री राम.
राजपाट तज चले थे वन को,
दे तात आज्ञा को मान.
कोटि नमन श्री राम.
कोमल शैया, वैभव छोड़ा,
कंकर, मिट्टी धाम.
कोटि नमन श्री राम.
चौदह वर्ष वनवास बिताये,
दिया रावण मुक्तिधाम.
कोटि नमन श्री राम.
बने अयोध्या के श्री राजा,
चक्रवर्ती सम्राट महान.
कोटि नमन श्री राम.
लव,कुश जैसे वीर पिता श्री,
शूर, वीर बलवान.
कोटि नमन श्री राम.
हर पद में हो श्रेष्ठ, गुणों में,
बुद्धि, बल, गुण धाम.
कोटि नमन श्री राम.
रोम रोम में सदा विराजित,
जन जन के श्री राम.
कोटि नमन श्री राम.
बाबर जैसे नरपिशाच ने,
ध्वंस किया श्री धाम.
कोटि नमन श्री राम.
वर्ष पाँच सौ, कष्ट, वेदना,
क्यों झेली भगवान ?
कोटि नमन श्री राम.
बने अहिल्या प्रस्तर जैसे,
बनी बी. जे. पी. श्री राम.
कोटि नमन भगवान.
अडवाणी,मोदी, योगी संग,
विश्व करे गुणगान.
कोटि नमन श्री राम.
विश्वमोहनी गौरवशाली,
मंदिर बना महान.
कोटि नमन श्री राम.
22 जनवरी भूमण्डल में,
कण कण में श्री राम.
कोटि नमन भगवान.
पुनः दीवाली तीन लोक में,
आलोकित हर याम.
कोटि नमन श्री राम.
प्रेम, नेह, विश्वास, प्रगति,
सेवा, करुणा के काम.
कोटि नमन श्री राम.
सदा प्रेरणा पाएं जन, मन,
प्रगति हर्ष, सम्मान.
कोटि नमन श्री राम.
जन्मे सब भगवान. कोटि नमन श्री राम.
ऋषभदेव जी आदि ब्रम्हा, असि, मसि, कृषि का ज्ञान. कोटि नमन श्री राम.
इंजिनियर अरुण कुमार जैन
अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद,
यह पढ़ें:
राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर ही नही,युग परिवर्तन का उद्घोष है, भारतीय स्वाभिमान की पुनः प्रतिष्ठा है...
ॐ, स्वास्तिक, गदा, धनुष… रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार, बेहद खास है रामलला की मूर्ति