अंबेडकर जयंती पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा: लवली, प्रेमी

अंबेडकर जयंती पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा: लवली, प्रेमी

Ambedkar Jayanti

Ambedkar Jayanti

डा ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैठक आयोजित

लुधियाना: Ambedkar Jayanti: डॉ ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईसा नगरी अंबेडकर नवयुवक दल(Isa Nagri Ambedkar Youth Club) और सहयोगी संस्थाओं की एक बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला किया कि आने वाली 14 अप्रैल को डॉ बी.आर अंबेडकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा डॉक्टर ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल(A.V.M Public Senior Secondary School) से निकाली जाएगी।

दल के सरपरस्त राजीव कुमार लवली व प्रधान बंसी लाल प्रेमी ने कहा कि यह यात्रा डॉ एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर चर्च चौक, सीएमसी चौक, गुरुद्वारा छेवीं पातशाही, अंबेडकर नगर, बाबा थान सिंह चौक से होते हुए डीविजन न. 3, अहाता शेरजंग, रड़ी मोहल्ला, सुभानी बिल्डिंग चौक, शाहपुर रोड, फील्ड गंज से होकर पुराना जीटी रोड, घंटा घर चौक, माता रानी चौक, छावनी मोहल्ला, सलेम टाबरी होते हुए, जालंधर बाईपास स्थित संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर संपूर्ण होगी।

इस दौरान शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों(representatives of social organizations) द्वारा बैठक में हिस्सा लेकर अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया गया। जिनमें रामजी दास सरोये प्रधान श्री गुरू रविदास धर्मशाला प्रबंधक सभा हाता शेरजंग, बलविंदर कुमार प्रधान गुरु रविदास सभा धर्मपुरा, आजाद राय प्रधान अंबेडकर धर्मशाला अंबेडकर नगर, सतपाल, नारायण दास कैशियर, लीगल एडवाइजर आर एल सुमन ,अशोक कुमार, जिलेदार राव, पंजाबी बाग यूनिट के राज बहादुर, शिव प्रसाद, जय प्रकाश यूनिट गगन नगर, शिव कुमार जगदीश कॉलोनी, राकेश कुमार जागीरपुर, नवनीत मौर्य जगदीश कॉलोनी, सुभाष ग्यासपुरा मक्कड़ कॉलोनी, दुर्जन अदिरवाल राजीव गांधी कॉलोनी, रजनीश सेवक नगर, विजय कुमार, शिव प्रसाद वर्मा, सोहन लाल, जयप्रकाश, जनार्दन मुनि, राहुल, राज बहादुर वर्मा, राज कुमार, हरकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, लल्लन बौद्ध, हरपाल बौद्ध, मनोज कुमार, काली चरण, राम मुकल, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र, शिव कुमार, कुलदीप कुमार, राम उजागर, राम सूरत, देव नाथ, मुन्ना यादव इत्यादि भी मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

Punjab: इंटरपोल को जानबूझकर भाजपा सरकार ने सबूत नहीं सौंपा इसीलिए मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द हुआ - राघव चड्ढा

टाइनोर के डॉ. पी जे सिंह सीआईआई पंजाब के नए चेयरमैन और ट्राइडेंट लिमिटेड के अभिषेक गुप्ता वाइस चेयरमैन चुने गए

अमृतपाल ने भेष बदला; पंजाब पुलिस के IG सुखचैन सिंह गिल बोले- गुरूद्वारे जाकर पैंट-शर्ट डाली, फिर बाइक पर हो गया फरार