जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा द्वारा आज विशाल मेडिकल कैंप किया गया आयोजित

जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा द्वारा आज विशाल मेडिकल कैंप किया गया आयोजित

Huge Medical Camp was Organized

Huge Medical Camp was Organized

Huge Medical Camp was Organized: जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान आदिनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक के उपलक्ष में जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा द्वारा आज विशाल मेडिकल कैंप आयोजित किया गया।  इस कैंप में द्रिष्टि आई हॉस्पिटल, पंचकूला  की टीम द्वारा मरीज की आंखों की जांच और दवाइयां मुफ्त में वितरित की गई। मंदिर की परिसर में डेंटल क्लिनिक चला  रहे डॉक्टर संभव जैन द्वारा भी अपनी विशेष सेवा प्रदान की गई। उन्होंने भी मरीज को दांतों की उचित जांच कर दवाइयां और उनको टूथब्रश टूथपेस्ट आदि  वितरित किए।

Huge Medical Camp was Organized

होम्योपैथिक डॉक्टर प्रीति एवं  डॉक्टर दीक्षा  दोनों ने भी अपनी इस कैंप में सेवा प्रदान की । मैक्स से आए डॉक्टर गुरप्रीत  सिंह के नेतृत्व में आयी टीम द्वारा , कार्डिओ चेक अप किया गया । 32 सेक्टर से तरु केयर डिगनोस्टिक्स की टीम के द्वारा विशेष जांच की गई इन मरीजों के सैंपल लेकर कुछ रिपोर्ट उनको साथ के साथ दी गई बाकी टेस्ट की रिपोर्ट मरीज के मोबाइल नंबर पर या कल मंदिर की में वितरित की जाएगी । डॉक्टर सुखबीर सिंह सोढ़ी , जनरल फिजिशियन द्वारा भी सेवा  प्रदान की ग।डॉक्टर सोढ़ी पहले भी मंदिर जी में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं।  कुल मिलाकर 200 के करीब व्यक्तियों  का चेकउप किया गया तथा  दवाई वितरित की गई ।

Huge Medical Camp was Organized

दवाइयों का के प्रायोजक श्री राज कुमार जैन पंचकूला रहे।  इस कैंप में जैन मिलन के  पदाधिकारी श्री रमेश कुमार जैन अध्यक्ष, श्रीमान नीरज जैन महामंत्री ,श्री सुदर्शन जैन कोषध्यक्ष,  श्री रविंद्र कुमार जैन संयुक्त मंत्री, जैन,करुण कुमार जैन, प्रदीप जैन, डॉ आशीष जैन डेंटल, श्री प्रदीप जैन ,श्री कैलाश चंद जैन आदि उपस्थित रहे। दिगम्बर जैन सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमान धर्म बहादुर जैन , श्री विजय जैन आदि उपस्थित रहे। जैन मिलन के संरक्षक श्री दीपचंद जैन ने सभी को अपना भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया और उन्होंने इस कैंप में आये सभी सहयोगी डॉक्टर्स , स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।