महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे अस्पतालों में अलर्ट

महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे अस्पतालों में अलर्ट

Fire in Maha Kumbh

Fire in Maha Kumbh

प्रयागराज: Fire in Maha Kumbh: महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से कई टेंट जलने के साथ कई लोगों के झुलसने की सूचना है. आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि शिविर में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट कर गए हैं. इधर, घटनास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही अफसर को निर्देश भी दिए हैं कि यहां पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. साथ ही साथ चिकित्सा सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिए हैं

Fire in Maha Kumbh

मेला क्षेत्र में लगी यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही नजर आ रही है. इससे मेले में अफरातफरी का माहौल है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए हैं. साथ ही दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

महाकुंभ टेंट सिटी में भीषण आग से 20 से 25 टेंट जलने की अभी तक खबर है. स्वस्तिक द्वार से और रेलवे पुल के नीचे जहां अखाड़े हैं, वहीं आग लगी है. वहीं, फायर विभाग ने सेक्टर 19 का इलाका सील कर दिया है. अभी भी सिलेंडर फट रहे हैं. फायर विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. हवा तेज होने से आग पर काबू पाने में परेशानी आ रही है. हवा तेज होने से एक दूसरे टेंट तक आग फैली. बताया जा रहा है कि टेंट में खाना बनाते समय आग लगी है. इसके बाद आग ने कई और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया. किचेन में रखे सिलेंडर फटने से आग और भीषण होती गई.

Fire in Maha Kumbh

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आग पर काबू पाया गया

आग लगने से महाकुंभ में चारों ओर धुएं का गुबार छा गया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. हालांकि जहां आग लगी थी वहां से धुएं निकल रहे हैं. कई टेंट जलकर पूरी तरह राख हो चुके हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं.

Fire in Maha Kumbh

प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी. अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है. स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.